trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12600715
Home >>Karauli

Karauli News: DST टीम ने स्मैक के खिलाफ की कार्रवाई, चार तस्करों को किया गिरफ्तार

Karauli News: जिला स्पेशल टीम डीएसटी ने स्मैक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए चार स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 55 ग्राम स्मैक के साथ ढाई लाख रुपए से अधिक की नगदी और एक कार भी जब्त की है.

Advertisement
Karauli News: DST टीम ने स्मैक के खिलाफ की कार्रवाई, चार तस्करों को किया गिरफ्तार
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Jan 14, 2025, 01:02 PM IST
Share

Karauli News: जिला स्पेशल टीम डीएसटी ने स्मैक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए चार स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 55 ग्राम स्मैक के साथ ढाई लाख रुपए से अधिक की नगदी और एक कार भी जब्त की है. कार्रवाई में डीएसटी टीम के कांस्टेबल वीरेंद्र और रन्नो की विशेष भूमिका रही.

कार्रवाई के दौरान कुड़गांव थाना अधिकारी रुक्मणी गुर्जर और नरौली डांग चौकी प्रभारी अबजीत कुमार भी शामिल रहे. डीएसटी टीम प्रभारी धारा सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन में नशे के कारोबार के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है.

अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर देर रात सलेमपुर चौकी पर नाकाबंदी की गई.  नाकाबंदी के दौरान एक स्विफ्ट कार आती दिखाई दी. चेकिंग के दौरान कार में बैठे दंपति सहित चार लोगों से पूछताछ की. कार में बैठे लोगों की तलाशी में 55 ग्राम स्मैक मिली.  

पुलिस ने चारों आरोपियों को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपी रेशम , धनराज , गोलू निवासी कांवटी और पुरुषोत्तम उर्फ नरकटिया निवासी सपोटरा है.  पुलिस ने आरोपियों की कब्जे से 2 लाख 62 हजार की नगद राशि और स्विफ्ट कार को भी जब्त किया है.

पुलिस आरोपियों से स्मैक की खरीद फरोख्त को लेकर पूछताछ में जुटी है. कार्रवाई के दौरान कुड़गांव थाना अधिकारी रुक्मणी गुर्जर और नारोली डांग चौकी प्रभारी अबजीत कुमार भी मौजूद रहे. कार्रवाई में डीएसटी टीम के कांस्टेबल रन्नो और वीरेंद्र की विशेष भूमिका रही.

Read More
{}{}