trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12674700
Home >>Karauli

Karauli News: सपोटरा थाना पुलिस ने दो पक्षों मे मारपीट, मामले में 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Karauli News: सपोटरा थाना पुलिस ने जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी घटना के समय से फरार चल रहे थे. पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है.

Advertisement
Karauli News: सपोटरा थाना पुलिस ने दो पक्षों मे मारपीट, मामले में 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Mar 09, 2025, 03:07 PM IST
Share

Karauli News: सपोटरा थाना अधिकारी धारा सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन में अपराधियों धर पकड़ को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष में हुए मारपीट मामले में फरार 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 

पुलिस ने आरोपी कल्लू पुत्र सुंदर बैरवा उम्र 60 साल , रणजीत पुत्र कजोडया बैरवा उम्र 48 साल , कन्हैया पुत्र श्रीफूल बैरवा उम्र 23 साल और मुकेश पुत्र श्रीफूल बैरवा उम्र 35 साल निवासी फतेहपुर डोंगरी सपोटरा को गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी ने बताया कि 20 फरवरी को फतेहपुर डोंगरी निवासी बाबूलाल पुत्र रामजीलाल बैरवा ने थाने पर शिकायत सौंपी.

एफआईआर में बताया कि 19 फरवरी को शाम के समय झगड़े की आवाज सुनकर वह घर पहुंचा. इस दौरान कल्लू, कन्हैया सहित अन्य लोग लाठी डंडा और धारदार हथियारों से परिवारजनों पर हमला कर रहे थे. इस दौरान बीच बचाव करने पर आरोपियों ने उसके ऊपर भी हमला कर दिया. 

हमले मे परिवार के लोग घायल हो गए. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में जुट गई. पुलिस ने 4 आरोपियों को मामले में गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है. 

Read More
{}{}