trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12650014
Home >>Karauli

Karauli News: महाकुंभ जा रहा था परिवार, कार को फॉर्च्यूनर गाड़ी ने मारी टक्कर, मामी-भांजे की हुई मौत

Karauli Accident News: राजस्थान के करौली के रहने वाले लोगों की भीषण सड़क हादसा में मौत हो गई. टोडाभीम से महाकुंभ नहाने के लिए जा रहे किआ कार में सवार मामी-भांजे की मौत हो गई. दोनों गाड़ियों में सावर 9 लोग घायल हो गए. 

Advertisement
Karauli News
Karauli News
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Feb 17, 2025, 06:02 PM IST
Share

Karauli Accident News: राजस्थान के करौली के रहने वाले लोगों की भीषण सड़क हादसा में मौत हो गई. हादसे में सड़क किनारे खड़ी किआ कार को तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर गाड़ी ने पीछे से जबरदस्त टक्कर मारी. इस एक्सीडेंट में टोडाभीम से महाकुंभ नहाने के लिए जा रहे किआ कार में सवार मामी-भांजे की मौत हो गई. दोनों गाड़ियों में सावर 9 लोग घायल हो गए. 

वहीं, इस दौरान   किआ कार 10 फीट दूर गड्‌ढे में गिरी और फॉर्च्यूनर गाड़ी ​​​​​​एक बिजली के पोल को तोड़ने के बाद रुक गई. यह एक्सीडेंट 
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में थरियांव क्षेत्र के बहलपुर मोड़ पर रविवार सुबह करीब 9 बजे हुआ. जब सोमवार सुबह दोनों के शव घर पहुंचे तो कोहराम मच गया. इस दौरान व्यापारियों ने शोक में बाजार बंद रखा. 

टॉयलेट करने लिए रोकी थी गाड़ी  
मिली जानकारी के मुताबिक,  किआ कार में टोडाभीम के रहने वाले कृष्णकांत सोनी (45), पत्नी सुमन (42), बेटा अन्ना सोनी (13), मामा गिरिराज प्रसाद सोनी (60), मामी राधा सोनी (58) और ड्राइवर हरि सिंह मीणा (48) मौजूद थे. 

 
इस हादसे में घायल गिरिराज प्रसाद ने कहा कि शनिवार की शाम किआ कार से प्रयागराज महाकुंभ जा रहे थे. वहीं, रविवार सुबह करीब 9 बजे कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर ड्राइवर ने कार को सड़क किनारे रोका. वहीं, गिरिराज सोनी और कार ड्राइवर हरि मीना टॉयलेट करने के बाद लौट रहे थे, तभी तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर ने उनकी खड़ी गाड़ी को जबरदस्त टक्कर मारी. 

यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि किआ कार सड़क से लगभग 10 फीट दूर खेत में बने गड्ढे में जा गिरी. वहीं, फॉर्च्यूनर की रफ्तार 180 किलोमीटर प्रति घंटा के करीब बताई जा रही है. टक्कर के बाद फॉर्च्यूनर अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई. इससे खंभे को दो टुकड़े हो गए. 

Read More
{}{}