Karauli News: क्षेत्र में शनिवार से एक बार फिर मौसम ने करवट ली. देर शाम आसमान में बादल छा गए और करीब एक घंटे तक रुक-रुक कर हल्की बूंदाबांदी और बारिश हुई, जिससे कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू हुआ है. रविवार को भी सर्दी के तीखे तेवर देखने को मिल रहे है. हल्के कोहरे और ठंडी हवा से तापमान मे गिरावट आई है.
करौली जिला मुख्यालय पर शनिवार को सुबह से ही बादल छाए रहे. दोपहर में कुछ धूप निकली, लेकिन इसके बाद शाम तक बादल छाए रहे. शाम करीब पांच बजे बाद बूंदाबांदी शुरू हो गई. करीब एक घंटे तक कभी तेज तो कभी मध्यम गति से बारिश का दौर चला. इससे सड़कों पर पानी बह निकला.
जिले में मध्य रात्रि को हुई बारिश के बाद कोहरा छा रहा है, जिससे वाहन चालको को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मौसम के बदले मिजाज से सर्दी के तेवर तल्ख हो गए. शीतलहर से कड़ाके की सर्दी का असर नजर आ रहा है. इस दौरान चली शीतलहर ने कड़ाके की सर्दी का अहसास करा दिया. लोग तेज सर्दी के चलते कंपकपाते नजर आ रहे है, लोग सर्दी से बचाव की जुगत मे लगे है.