trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12561047
Home >>Karauli

Karauli News : वैशाली नगर कॉलोनी में चोरी के आरोपी को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

Karauli News : वैशाली नगर कॉलोनी स्थित एक घर से जेवरात चोरी के मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपी विजेंद्र सैनी को 11 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद कर लिया. यह सफलता जिला विशेष शाखा के सूचना अधिकारी मनोज चौधरी के प्रयासों से मिली.  

Advertisement
Rajasthan News
Rajasthan News
Ashish Chaturvedi|Updated: Dec 16, 2024, 05:55 PM IST
Share

Karauli News : जिला मुख्यालय स्थित वैशाली नगर कॉलोनी के एक घर से जेबरात चोरी करने के आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जिला विशेष शाखा के आसूचना अधिकारी मनोज चौधरी के प्रयासों से आरोपी विजेंद्र सैनी को घटना से 11 घंटे में ही गिरफ्तार कर चोरी का माल भी बरामद किया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. 

कोतवाली थाना अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि भरतपुर रेंज आईजी द्वारा फरार चल रहे अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत लगातार गिरफ्तारी की जा रही है. करौली एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन में थाना कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शहर के वैशाली नगर स्थित मकान से जेवरात चोरी करने वाले को पकड़ा है.

पुलिस ने 11 घंटे में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि गुड्डी पत्नी गणेश मीणा निवासी सिमारा हाल निवास वैशाली नगर ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करवाई.

रिपोर्ट में बताया कि दोपहर 12 बजे मदन मोहन जी मंदिर दर्शन करने गए थे. आकर देखा तो मकान में अज्ञात चोर चांदी की कोंदनी कमरबंद को चोरी कर भाग गए. इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी विजेंद्र सैनी पुत्र जगदीश उम्र 21 साल को सदर थाना पदेवा से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस द्वारा चोरी के मामले में अनुसंधान लगातार जारी है.

 

Read More
{}{}