trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12599277
Home >>Karauli

Karauli News: स्मैक तस्करी के आरोपी को लांगरा थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार

Karauli News: लांगरा थाना पुलिस ने नशे  के अवैध कारोबार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी सतीश चंद्र उर्फ पिंटू मीणा निवासी हिंजापुरा है.

Advertisement
Karauli News: स्मैक तस्करी के आरोपी को लांगरा थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Jan 13, 2025, 01:50 PM IST
Share

Karauli News: लांगरा थाना पुलिस ने नशे  के अवैध कारोबार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी सतीश चंद्र उर्फ पिंटू मीणा निवासी हिंजापुरा है.  पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक मोटर बाइक भी जब्त की है.  पुलिस ने आरोपी को पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर गिरफ्तार किया. पुलिस आरोपी से स्मैक की खरीद फरोख्त को लेकर पूछताछ में जुटी है.

लांगरा थाना अधिकारी वासुदेव बसवाल ने बताया कि अवैध नशे के कारोबार के खिलाफ जिला पुलिस द्वारा ऑपरेशन स्मैक आउट चलाया जा रहा है. अभियान के तहत अपराधियों की धर पकड़ के लिए लगातार दबिश दी जा रही है. लांगरा थाना पुलिस ने पूर्व में गिरफ्तार स्मैक तस्करों की सूचना पर आरोपी सतीश चंद उर्फ पिंटू मीणा पुत्र रामधन मीणा उम्र 28 साल निवासी हिंजापुरा थाना कुड़गांव को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने आरोपी स्मैक तस्कर के कब्जे से एक मोटर बाइक भी जब्त की है. आरोपी करौली शहर , मासलपुर,  हिंडौन,  सपोटरा , गंगापुर सिटी में स्मैक सप्लाई करता है.  आरोपी कोटा से स्मैक लाकर क्षेत्र में सप्लाई करता है.  थाना अधिकारी ने बताया कि मासलपुर थाना क्षेत्र के मामले में आरोपी सतीश चंद्र उर्फ पिंटू मीणा की तलाश में पुलिस जुटी थी.

पुलिस कुड़गांव थाना क्षेत्र के हिंजापुरा गांव पहुंची, जहां खेतों से एक युवक भागता नजर आया.  पुलिस टीम ने घेरा देकर आरोपी को पकड़ा.  नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम सतीश चंद्र पिंटू मीणा निवासी हिंजा पूरा होना बताया. पुलिस ने आरोपी की कब्जे से एक मोटर बाइक भी जब्त की है. 

आरोपी ने पूछताछ में 15-20 दिन पहले बड़ापुरा थाना मासलपुर में करण सिंह मीणा व महाराज सिंह मीणा को 15 ग्राम स्मैक सप्लाई करना स्वीकार किया है.  साथ ही स्मैक बिक्री के नगद पैसे लेना भी स्वीकार किया.  पुलिस पूछताछ में आरोपी ने पुलिस से बचने के लिए वॉइस कॉल द्वारा स्मैक की सप्लाई करना और गांव में छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर सप्लाई करना स्वीकार किया है.  पुलिस आरोपी से स्मैक की खरीद फरोख्त को लेकर पूछताछ में जुटी है.

Read More
{}{}