Karauli News: राजस्थान के करौली जिले में लांगरा थाना पुलिस ने नशे के कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन फ्लैश आउट के तहत एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी अजय पुत्र राजाराम निवासी धायपुरा है. पुलिस आरोपी से स्मैक सप्लायर को लेकर पूछताछ कर रही है.
यह भी पढ़ें- Dungarpur News: डूंगरपुर विधायक गणेश घोगरा का मझोला दौरा, स्कूल में विधायक मद से...
लांगरा थाना अधिकारी वासुदेव बसवाल ने बताया कि एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय द्वारा जिले में नशे के कारोबार पर लगाम कसने के लिए ऑपरेशन फ्लैश आउट चलाया जा रहा है. ऑपरेशन फ्लैश आउट के तहत अब तक जिले में कई बड़ी कार्रवाई हुई है.
थाना अधिकारी ने बताया कि करौली के गंगापुर मोड़ से पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मामचारी थाने के फरार चल रहे आरोपी अजय गुर्जर पुत्र राजा राम गुर्जर उम्र 26 साल निवासी धायपुरा थाना सदर को गिरफ्तार किया है.
थाना अधिकारी ने बताया कि आरोपी के कहीं जाने की फिराक में गंगापुर क्षेत्र में खड़े होने की मुखबिर से सूचना मिली थी. सूचना पर थाना अधिकारी और पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंची. इस दौरान पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगा. पुलिस ने घेरा देकर आरोपी को पकड़ लिया.
जांच और पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी से पूर्व में गिरफ्तार किए गए आरोपियों तथा सप्लायरों से संबंध को लेकर पूछताछ की जा रही है. कार्रवाई के दौरान थाना अधिकारी के साथ कांस्टेबल बबलू, मनीष, रणवीर और नरेंद्र शामिल रहे.
यह भी पढ़ें- Kota News: कोटा में मगरमच्छ की पूजा करती हैं महिलाएं, इसके पीछे छिपा है तंत्र-मंत्र का बड़ा राज