trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12619792
Home >>Karauli

Karauli News: सगाई टूटने के बाद बैठाई गई महापंचायत, दाढ़ी-मूंछ और बाल को लेकर छिड़ा विवाद

Karauli News: करौली में सगाई तोड़ने के बाद में लड़की के परिवार द्वारा लड़के के भाई की मूंछ-बाल काटने के मामले में करीरी गांव में महापंचायत आयोजित की गई. विवाद के अलावा महापंचायत में समाज की कुरीतियों पर भी चर्चा हुई है.  

Advertisement
Karauli News
Karauli News
Ashish Chaturvedi|Updated: Jan 27, 2025, 09:27 PM IST
Share

Karauli News: राजस्थान के करौली में सगाई की रस्म के पहले शादी से इनकार करने और बाद में लड़की के परिवार द्वारा लड़के के भाई की मूंछ-बाल काटने के मामले में करीरी गांव में महापंचायत आयोजित की गई. महापंचायत में मीना समाज के लोग बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. 

यह भी पढ़ें- गोविंद डोटासरा के बयान पर मंत्री सुमित गोदारा का पलटवार, बोले- डोटासरा केवल...

विवाद के अलावा महापंचायत में समाज की कुरीतियों पर भी चर्चा हुई है. महापंचायत में सगाई के बिचौलिए से घटना की जानकारी ली. बिचौलिए ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी महापंचायत को दी. पंच पटेलों ने लड़के के भी बयान लिए हैं. लड़के ने कहा कि मुझे कमरे में बंद कर दिया गया और रातभर कमरे में रखकर मारपीट की. 

उसके बाद दाढ़ी-मूंछ और बाल काट दिए. इधर बिचौलिए ने कहा कि मैंने लड़की को नहीं देखा, ना ही मैंने लड़के वाले को दिखाया था. लड़की पक्ष के लोग महापंचायत में नहीं पहुंचे. लड़के के भाई की मूंछ और बाल काटने की घटना नादौती थाना क्षेत्र के रोसी में 18 जनवरी को हुई थी, जिसका एक वीडियो भी सामने आया था. 

लड़का टोडाभीम के करीरी का रहने वाला है और रेलवे में स्टेशन मास्टर है. स्टेशन मास्टर ने आरोप लगाया कि जिसकी फोटो दिखाई वह लड़की सगाई में नहीं थी. घटना के बाद 23 जनवरी को बैठक की गई, जिसमें 27 जनवरी को कुश्ती दंगल मैदान में महापंचायत करने का निर्णय लिया गया.स्टेशन मास्टर युवक ने बताया कि परिवार शनिवार 18 जनवरी की दोपहर करीब 12 बजे वधू पक्ष के घर पहुंचा था. 

सगाई की रस्म जैसे ही शुरू हुई, तो लड़की को परिवार ने चौकी पर बैठाया. इस दौरान लड़के के भाई और बहन ने लड़की को नापसंद करते हुए सगाई से इनकार कर दिया. जिस लड़की की फोटो दिखाई थी, वह लड़की अलग है और यह लड़की अलग है. घरवालों ने घर जाकर जवाब देने की बात कही, तो लड़की वालों ने वहीं जवाब देने के लिए कहा. जिसके बाद घरवालों ने सगाई करने से मना कर दिया.

Read More
{}{}