trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12688491
Home >>Karauli

शीतलाष्टमी पर करौली के मंदिरों में भीड़, रात्रि जागरण में स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति

Karauli News : पूरे राजस्थान की तरह ही करौली के टोडाभीम में भी शीतला माता को ठंडे का भोग लग रहा है. सुख समृद्धि की कामनाएं करने श्रद्धालु मंदिरों में कतारे लगाते दिख रहे हैं.

Advertisement
Karauli News
Karauli News
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Mar 21, 2025, 01:13 PM IST
Share

Karauli News : राजस्थान के करौली जिले के टोडाभीम कस्बे के वार्ड नंबर 5 में स्थित शीतला माता मंदिर पर आज अलसुबह से शीतल माता के पूजन को महिलाओं का तांता लग रहा. सुबह 4 बजे से ही महिलाओं का शीतला माता मंदिर पर आना शुरू हो गया, जो दोपहर तक जारी रहा. इस दौरान महिलाओं ने शीतला माता को बासे पकवानों का भोग लगाया और अपने परिवार सहित क्षेत्र में सुख समृद्धि की मनौती मांगी.

वही शीतला माता के जयकारो से समूचा मंदिर प्रांगण गुंजायमान हो उठा. शीतला माता के मेले के दौरान सजी मिट्टी से बने खिलौनों की दुकानों से पूजन को आयी महिलाओं ने जमकर खरीदारी भी की. पूजन को आयी महिलाओं ने बताया कि होली के बाद अष्टष्मी को शीतला माता की पूजा अर्चना की जाती है और माता को पुआ, पापड़ी,चावल,आदि बासे पकवानों का भोग लगाया जाता है.

इस दिन महिलाएं सुबह स्नान कर शीतला माता मंदिर पर पहुंचकर माता को शीतल पकवानों का भोग लगाकर पूजा अर्चना कर अपने घर परिवार सहित क्षेत्र में सुख समृद्धि की कामना करती हैं. शीतला अष्टष्मी के उपलक्ष्य में मंदिर को फूल मालाओं सहित रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया. इस अवसर पर शीतला माता कमेटी के द्वारा रात्री जागरण का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम की शुरुआत में माता रानी का पूजन हुआ और गणेश वंदना की गयी. जिसमें आये गायक कलाकार ब्रज की शान पार्टी के कलाकारों ने  रात्रि जागरण कार्यक्रम में प्रस्तुति मास्टर प्रमोद उपाध्यय गायक कलाकार प्रताप गामा, राधिका शर्मा, बिट्टू गामा एवं मोनू अवस्थी, केलाश दीवाना द्वारा माता रानी के भजनों की मनभावन प्रस्तुति दी गई.

इसके साथ ही जागरण महोत्सव में आरके झांकी ग्रुप भुसावर के द्वारा सुंदर एवं मनमोहक सजीव झांकियां सजाई गई. वही भजन गायक कलाकार राधिका शर्मा ने शीतला माता के बहुत ही सुंदर-सुंदर भजन सुनाये।रात भर चले जागरण में उपस्थित श्रोता झूमने पर मजबूर हो गये और जमकर नृत्य किया.

वही शीतला पूजन को आयी महिलाओं ने भी लांगुरिया भजनों पर जमकर नृत्य किया और ठुमके लगाये. कार्यक्रम के दौरान सजाई गयी भगवान शंकर पार्वती,राधा श्याम सहित कालीमाता की झांकी ने उपस्थित श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया. वही कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष गोवर्धन सिंह जादौन,वर्तमान मंडल अध्यक्ष रविना प्रेमराज, पूर्व मंडल अध्यक्ष शिब्बूराम मीना,पार्षद प्रतिनिधि राजेन्द्र शर्मा सहित की जनप्रतिनिधी मौजूद रहे है. जिनका कमेटी ने माला व साफा पहनाकर स्वागत किया.

रिपोर्टर- आशीष चतुर्वेदी

Read More
{}{}