trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12594117
Home >>Karauli

Karauli News: लांगरा पुलिस का तस्करों पर बड़ा एक्शन, ऑपरेशन स्मैक आउट के तहत बड़ी कार्रवाई, भारी मात्र में स्मैक और राशि बरामद

लांगरा थाना पुलिस ने ऑपरेशन स्मैक आउट के तहत गिरफ्तार तस्करों से 5 लाख की स्मैक बिक्री राशि बरामद की है . पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों की सूचना पर राशि को बरामद किया है .

Advertisement
Karauli News: लांगरा पुलिस का तस्करों पर बड़ा एक्शन, ऑपरेशन स्मैक आउट के तहत बड़ी कार्रवाई,  भारी मात्र में स्मैक और राशि बरामद
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Jan 09, 2025, 02:16 PM IST
Share
Karauli News: लांगरा थाना पुलिस ने ऑपरेशन स्मैक आउट के तहत गिरफ्तार तस्करों से 5 लाख की स्मैक बिक्री राशि बरामद की है . पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों की सूचना पर राशि को बरामद किया है . पुलिस आरोपियों से स्मैक की खरीद फरोख्त में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है.
 
लांगरा थाना अधिकारी वासुदेव बसवाल ने बताया कि एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन में अपराधियों की धर पकड़ के साथ ही ऑपरेशन स्मैक आउट चलाया जा रहा है. अभियान के तहत मासलपुर थाना पुलिस द्वारा पूर्व में गिरफ्तार स्मैक तस्कर धारा सिंह व रवि मीणा को गिरफ्तार किया गया . आरोपियों से पूछताछ में स्मैक तस्कर कमल मीणा निवासी चिलाचौंद के आवास से स्मैक बिक्री की 5 लाख की राशि बरामद की है. 
 
आरोपी मौके से फरार हो गया . थाना अधिकारी ने बताया कि स्मैक तस्कर कमल मीणा गिरफ्तार आरोपी धारा सिंह का रिश्ते में जीजा है . गिरफ्तार आरोपी कमल मीणा से स्मैक खरीद कर क्षेत्र में छोटी पुड़िया बनाकर सप्लाई करते थे. 
 
आरोपियों द्वारा धौलपुर, करौली, जयपुर ,गंगापुर सिटी , भरतपुर जिले में स्मैक की बिक्री करते थे और आरोपियों के तार कोटा , बांरा झालावाड़ के तस्करों के साथ जुड़े हुए हैं . पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर स्मैक खरीद फरोख्त में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है.

ये भी पढ़ें- Pratapgarh Weather: राजस्थान में माइनस में पहुंचा तापमान, प्रतापगढ़ में जमी बर्फ, शीतलहर से ठिठुर रहे लोग 

 

ये भी पढ़ें-  Rajasthan News: राजस्थान के 45537  गावों से 29 जनवरी को कोई नहीं निकलेगा घर से बाहर!,  "कमाई के साथ लड़ाई" आंदोलन के तहत बंद का ऐलान 

ये भी पढ़ें- Rajasthan News: गुजरात से हरियाणा जा रही इंडियन ऑयल की पाइपलाइन में शातिरों ने हाईटेक तरीके से किया छेद, 50 हजार लीटर क्रूड ऑयल ऐसे किया बरामद...

 

ये भी पढ़ें- Rajasthan News: प्रियंका गांधी पर आपत्तिजनक बयान को लेकर युवा कांग्रेस का विरोध, भाजपा पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी के खिलाफ पोस्टर अभियान

ये भी पढ़ें- Kota Suicide: कोटा के कोचिंग सेंटर में फिर से एक और आत्महत्या, JEE Advanced के छात्र ने उठाया खौफनाक कदम 

 
Read More
{}{}