trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12681566
Home >>Karauli

Karauli News: जिले में पुलिस की होली का रंग रहा फीका, वेतन विसंगति सहित अन्य मांगों को लेकर किया बहिष्कार

Karauli News: जिले में शनिवार को पुलिस द्वारा होली का आयोजन किया गया. इस दौरान करौली कोतवाली और पुलिस लाइन में होली का पर्व मनाया गया.

Advertisement
Karauli News: जिले में पुलिस की होली का रंग रहा फीका, वेतन विसंगति सहित अन्य मांगों को लेकर किया बहिष्कार
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Mar 15, 2025, 03:51 PM IST
Share

Karauli News: जिले में शनिवार को पुलिस द्वारा होली का आयोजन किया गया. इस दौरान करौली कोतवाली और पुलिस लाइन में होली का पर्व मनाया गया. होली में कलेक्टर नीलाभ सक्सेना, एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय एएसपी गुमनाराम, डीएसपी अनुज शुभम सहित कई पुलिस अधिकारी शामिल हुए.

हालांकि वेतन विसंगति और पदोन्नति सहित विभिन्न मांगों को लेकर जिले के अधिकतर कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल आदि पुलिसकर्मियों ने होली का बहिष्कार किया, जिसके चलते करौली सदर थाना सहित विभिन्न थानों में पुलिसकर्मियों ने होली नहीं मनाई. साथ ही करौली थाने और पुलिस लाइन में आयोजित होली में कम ही संख्या में पुलिसकर्मी नजर आए. होली का रंग फीका नजर आया.

हालांकि करौली कोतवाली पर आयोजित होली में करौली थाना अधिकारी अध्यात्म गौतम सहित पुलिसकर्मियों ने डीजे की धुन पर जमकर ठुमके लगाए और रंग गुलाल उड़ाया. पुलिस लाइन में आयोजित होली में कलेक्टर नीलाभ सक्सेना, एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय सहित जिले के पुलिस अधिकारियों ने डीजे की धुन पर नृत्य किया और एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी.

इस दौरान कई पुलिसकर्मी भी पुलिस अधिकारियों के साथ झूमते गाते और रंग गुलाल उड़ाते नजर आए. पुलिसकर्मियों का कहना है कि डीपीसी और अन्य महत्वपूर्ण मांगें लंबे समय से लंबित हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस समाधान नहीं निकला है. पुलिसकर्मियों का आरोप है कि उनकी पदोन्नति, वेतन विसंगतियों और अन्य सुविधाओं से जुड़ी मांगों पर सरकार का उदासीन रवैया बना हुआ है. इस कारण जवानों में भारी रोष व्याप्त है.

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}