trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12668953
Home >>Karauli

Karauli News: सरकार की बड़ी घोषणाएं, सपोटरा के विकास को मिली रफ्तार, ग्रामीणों ने मनाया जश्न

Karauli News: राजस्थान सरकार के बजट में सपोटरा विधानसभा को बड़ी सौगातें मिलीं, जिनमें अस्पताल, बस स्टैंड, सड़कें और खेल स्टेडियम शामिल हैं. इन घोषणाओं से क्षेत्र में खुशी की लहर है. विधायक हंसराज मीणा का ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया और मिठाइयां बांटकर जश्न मनाया.

Advertisement
Karauli News
Karauli News
Ashish Chaturvedi|Updated: Mar 04, 2025, 04:24 PM IST
Share

Rajasthan News: करौली जिले की सपोटरा विधानसभा को राजस्थान सरकार द्वारा पेश किए गए पहले और दूसरे बजट में कई अहम सौगातें मिली हैं. इन विकास कार्यों की घोषणा के बाद क्षेत्र में हर्ष का माहौल है. लोगों ने इसे विकास की दिशा में बड़ा कदम बताते हुए विधायक हंसराज मीणा का जगह-जगह फूल-मालाओं से स्वागत किया. ग्रामीणों ने मिठाइयां बांटी और सरकार का आभार प्रकट किया.

भाजपा सरकार के विकास कार्यों की झलक
विधायक हंसराज मीणा ने कहा कि भाजपा सरकार "सबका साथ, सबका विकास" की थीम पर काम कर रही है और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व उपमुख्यमंत्री दियाकुमारी का धन्यवाद किया, जिन्होंने सपोटरा विधानसभा को इन बहुप्रतीक्षित योजनाओं से नवाजा.

पहले बजट में मिली सौगातों में शामिल हैं:
1. सपोटरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उप जिला चिकित्सालय में क्रमोन्नयन.
2. मंडरायल उप जिला अस्पताल के नए भवन निर्माण के लिए ₹40 करोड़ की स्वीकृति.
3. कुड़गांव में 132 केवी जीएसएस के निर्माण की घोषणा.
4. सपोटरा में नया रोडवेज बस स्टैंड.
5. कैलादेवी आस्था धाम के बाईपास चौड़ाईकरण के लिए ₹9 करोड़.
6. चौड़ागांव से कालागुड़ा तक 14 किमी सड़क निर्माण हेतु ₹11 करोड़.
7. पांच नई आंगनबाड़ी केंद्रों की स्वीकृति.

दूसरे बजट में सपोटरा को और सौगातें
दूसरे बजट में सरकार ने खेल एवं बुनियादी सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया है, जिससे युवाओं और ग्रामीणों में उत्साह है.

1. सपोटरा क्षेत्र के युवाओं के लिए बहुप्रतीक्षित खेल स्टेडियम.
2. कैलादेवी में नया रोडवेज बस स्टैंड.
3. करणपुर घाटी के 3 किमी निर्माण के लिए ₹50 करोड़, जिससे डांग क्षेत्र के लोगों को राहत मिलेगी. यह घाटी 33 साल पहले भाजपा सरकार में तत्कालीन विधायक स्व. रंगजी मीना द्वारा बनवाई गई थी.
4. ताजपुर-भरतून-मसावता-नारोली डांग-खेड़ला-बिच्छूदोना 45 किमी सड़क के चौड़ाईकरण के लिए ₹65 करोड़.
5. गंगापुर सिटी-ताजपुर रोड के लिए ₹12 करोड़, जिससे सपोटरा की लाइफलाइन कही जाने वाली इस सड़क को मजबूती मिलेगी.

जनता में खुशी की लहर, जगह-जगह स्वागत
इन घोषणाओं के बाद जब विधायक हंसराज मीणा पहली बार क्षेत्र में पहुंचे, तो ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया. फूल-मालाओं से लादकर अभिनंदन किया गया और जगह-जगह मिठाइयां बांटी गईं. स्थानीय लोगों ने सरकार और विधायक के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि ये योजनाएं क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होंगी.

भविष्य की उम्मीदें
सपोटरा विधानसभा के लोगों को उम्मीद है कि इन घोषणाओं का तेजी से क्रियान्वयन होगा और विकास कार्यों को जल्द ही जमीन पर उतारा जाएगा. सड़कों, अस्पतालों और खेल स्टेडियम जैसी सुविधाएं सपोटरा क्षेत्र को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगी.

ये भी पढ़ें- Karauli News: अव्यवस्थाओं की मार सड़कें बनीं तालाब खुले पड़े ट्रांसफार्मर

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}