trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12582560
Home >>Karauli

Rajasthan Crime: नौकरी का झांसा देकर 15 लाख की ठगी, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Karauli News: राजस्थान के करौली जिले में नौकरी का झांसा देकर लोगों से लाखों की ठगी करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है.

Advertisement
Karauli News Zee Rajasthan
Karauli News Zee Rajasthan
Ashish Chaturvedi|Updated: Dec 31, 2024, 06:05 PM IST
Share

Rajasthan News: करौली सदर थाना पुलिस ने नौकरी का झांसा देकर लोगों से धोखाधड़ी के आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी योगेश्वर मीणा निवासी खेड़ीशीश हिंडौन को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ नौकरी का झांसा देकर करीब 15 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश और माल बरामदगी के प्रयास में जुटी है. 

करौली सदर थाना अधिकारी चंचल शर्मा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय व एएसपी गुमनाराम के निर्देशन में अपराधियों की धर पकड़ को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत करौली सदर थाना पुलिस ने नौकरी का झांसा देकर 7 लोगों के साथ धोखाधड़ी करने के आरोपी योगेश्वर मीणा निवासी हिंडौन को गिरफ्तार किया है. 

थाना अधिकारी ने बताया कि एसीजेएम करौली से इस्तगासा द्वारा धर्म सिंह मीणा पुत्र रंगलाल मीणा निवासी कोसरा थाना सदर करौली ने मामला दर्ज कराया. एफआईआर में बताया कि योगेश्वर पुत्र जल्ली राम, मोहित पुत्र योगेश्वर व माया देवी पत्नी योगेश्वर मीणा निवासी खेड़ीशीश थाना सदर हिंडौन सहित अन्य ने नौकरी का झांसा देकर रुपए ऐठ लिए. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की तलाश की गई. पुलिस टीम ने सूचना तंत्र और साइबर सेल टीम की मदद से आरोपी योगेश्वर मीणा को टोडाभीम से गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश और माल बरामदगी के प्रयास में जुटी है.

रिपोर्टर- आशीष चतुर्वेदी

ये भी पढ़ें-Year Ender: कुछ खट्टी-मीठी यादों को सिरोही की जनता के दिल में बसा गया साल 2024 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}