trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12623815
Home >>Karauli

Karauli News: आजादी के 75 साल बाद भी सड़क को तरस रहा पंवारपुरा, विकास की राह तक रहे गांव वाले

Karauli News: सपोटरा उपखंड के पंवारपुरा गांव में आज तक पक्की सड़क नहीं बनी, जिससे ग्रामीणों को कीचड़ भरे रास्तों से गुजरना पड़ता है. स्कूल जाने वाले बच्चों और मरीजों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. आश्वासन तो मिले, लेकिन सड़क निर्माण अब भी अधूरा है.

Advertisement
Karauli News
Karauli News
Ashish Chaturvedi|Updated: Jan 30, 2025, 03:17 PM IST
Share

Rajasthan News: सपोटरा उपखंड की ग्राम पंचायत हाडोती के पंवारपुरा गांव में आजादी के बाद से आज तक पक्की सड़क नहीं बन पाई है. पंवारपुरा गांव में आज भी लोगों को कीचड़ युक्त कच्ची सड़क में होकर गुजरना पड़ता है. रास्ते में भरा हुआ कीचड़, दलदल ग्रामीण और राहगीरों के लिए नासूर बना हुआ है. ग्रामीण ग्राम पंचायत सरपंच सहित प्रशासन के अधिकारियों को कई बार अपनी समस्याओं को लेकर शिकायत दे चुके हैं, और विगत दिनों विधायक हंसराज मीणा को ज्ञापन सौंप कर पक्की सड़क निर्माण करवाने की मांग भी कर चुके हैं.

लेकिन कभी तक इस दिशा मे कोई कार्य नही होने से परेशानी जस की तस बनी है. हाडोती की मुख्य सड़क से करीब साढे तीन किलोमीटर दूर पंवारपुरा को जाने वाली सड़क पर आज भी ग्रामीणों और राहगीरों को कीचड़ में होकर गुजरना पड़ता है. सड़क में जगह-जगह गहरे गड्ढे बने हुए हैं आए दिन दुर्घटनाएं होने की संभावना बनी रहती है और बरसात के दिनों में तो सड़क पर गड्ढे में पानी जमा हो जाने पर लोगों को कई बार चोटिल भी होना पड़ता है.

सबसे अधिक परेशानी स्कूल जाने वाले बच्चों को होती है. इतना ही नहीं गांव की गर्भवती महिलाओं को प्रसव पीड़ा होने पर भारी परेशानी उठानी पड़ती है. गांव में एंबुलेंस भी नहीं पहुंच पाती है. प्रसव पीड़िताओ की जान जोख़िम में डालकर ग्रामीण कीचड़ युक्त कच्चे रास्ते में होकर गुजरते हुए मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाते हैं. विधायक हंसराज मीणा ने ग्रामीणों की समस्या सुनने के बाद गांव में होकर शीघ्र पक्की सड़क बनबाने का आश्वासन दिया था. लेकिन ग्रामीण आज भी पक्की सड़क बनने के इंतजार में बैठे हुए हैं.

ये भी पढ़ें- लिव-इन को लेकर कानून बनाए सरकार, पंजीकरण के लिए हर जिले में बने प्राधिकरण

Read More
{}{}