trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12584492
Home >>Karauli

Karauli News: कुख्यात तस्कर गिरफ्तार, करौली और सवाई माधोपुर में स्मैक करते हैं सप्लाई

Karauli News: राजस्थान के करौली में अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात स्मैक तस्कर सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. 

Advertisement
Karauli News
Karauli News
Ashish Chaturvedi|Updated: Jan 02, 2025, 12:34 PM IST
Share

Sapotara, Karauli News: करौली के सपोटरा थाना पुलिस व डीएसटी टीम ने अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात स्मैक तस्कर सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों की कब्जे से 32.80 ग्राम जब्त की है. 

अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्मैक की कीमत करीब 7 लख रुपए बताई जा रही है. पुलिस आरोपियों से स्मैक की खरीद फरोख्त को लेकर पूछताछ में जुटी है.

यह भी पढ़ेंः नए साल की सुबह गंगापुर में पति ने पत्नी का किया मर्डर, सिर पर दे मार पत्थर

सपोटरा थानाधिकारी अनिल कुमार गौतम ने बताया कि एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय व एएसपी गुमनाराम के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थ की रोकथाम को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत सपोटरा थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने कार्रवाई करते हुए कुख्यात स्मैक तस्कर महेंद्र मीणा सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

साथ ही एक नाबालिक को भी निरुद्ध किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल 32.80 ग्राम स्मैक जब्त की है.  पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से पांच मोबाइल के साथ ही एक लग्जरी कार भी जब्त की है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में जब्त स्मैक की कीमत करीब 7 लाख रुपये बताई जा रही है. 

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में सर्दी से छूटी धूजणी, 21 जिलों में कोहरे और शीतलहर का अलर्ट

थाना अधिकारी ने बताया कि सपोटरा थाना पुलिस ने डीएसटी टीम के साथ तुरसंगपुरा तालाब के पास से आरोपियों की गिरफ्तारी की है. गिरफ्तार आरोपियों में महेंद्र मीना पुत्र श्रीलाल उम्र 26 साल निवासी डाबरा, गजराज पुत्र रमेश चंद उम्र 32 साल निवासी बरदाला थाना नादौती व सुनील पुत्र शिवचरण मीणा उम्र 23 साल निवासी डाबरा सपोटरा को गिरफ्तार किया. साथ ही एक नाबालिक को भी निरुद्ध किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 32.80 ग्राम स्मैक जब्त की है. आरोपियों के तार झालावाड़, कोटा, बांरा से जुड़े हुए हैं. आरोपी करौली व सवाई माधोपुर में स्मैक सप्लाई करते हैं. पुलिस आरोपियों से स्मैक की खरीद फरोख्त को लेकर पूछताछ में जुटी है. 

Read More
{}{}