trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12627957
Home >>Karauli

Karauli News: स्मैक के दो बड़े तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 80 ग्राम स्मैक बरामद

  करौली कोतवाली पुलिस, सदर थाना और डीएसटी ने संयुक्त रूप से स्मैक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो सप्लायरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों से कुल 80 ग्राम स्मैक भी जब्त की है. स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 26 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है.

Advertisement
Karauli News: स्मैक के दो बड़े तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 80 ग्राम स्मैक बरामद
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Feb 02, 2025, 12:46 PM IST
Share
Karauli News:  करौली कोतवाली पुलिस, सदर थाना और डीएसटी ने संयुक्त रूप से स्मैक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो सप्लायरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों से कुल 80 ग्राम स्मैक भी जब्त की है. स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 26 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है. पुलिस ने पिछले एक वर्ष में मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 90 से अधिक मुकदमे दर्ज किए हैं और 225 लोगों को गिरफ्तार कर कुल 1 किलो 300 ग्राम स्मैक को जब्त किया है .
 
पुलिस का ऑपरेशन स्मैक आउट
करौली जिला पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि क्षेत्र में स्मैक तस्करी के जाल को तोड़ने के लिए पुलिस द्वारा ऑपरेशन स्मैक आउट चलाया जा रहा है. अभियान के तहत डीएसटी, सदर थाना करौली और करौली कोतवाली की आधा दर्जन से अधिक पुलिस टीमों ने एक दिन में एक साथ दो कार्रवाइयों को अंजाम देते हुए दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों से करीब 80 ग्राम स्मैक जब्त की है. 
 
डीएसटी और सदर थाना करौली की संयुक्त कार्रवाई में पुलिस ने 44 ग्राम स्मैक सहित तस्कर मालुआ मीणा पुत्र होड़ीलाल उम्र 45 साल निवासी आगर्री को सिलपुरा गांव के पास पहाड़ी की तलहटी से गिरफ्तार किया है. इसी प्रकार डीएसटी और करौली कोतवाली की टीम ने संयुक्त कार्रवाई में 35.41 ग्राम स्मैक के साथ दिलीप उर्फ बच्ची मीणा पुत्र चौथी लाल उम्र 34 साल निवासी आगर्री को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों के खिलाफ स्मैक तस्करी के कई मामले दर्ज हैं. एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि मालूआ मीणा के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत करौली एवं सवाई माधोपुर जिले में तीन तथा दिलीप उर्फ बच्ची मीणा के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज है.
 
एसपी ने बताया कि सदर थाना उप निरीक्षक जगदीश सागर के नेतृत्व में कोटरी पालनपुर जाने वाली सड़क पर पहुंची. जहां एक युवक पहाड़ी की तलहटी से संदिग्ध अवस्था में बैठा दिखाई दिया. आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगा और पहाड़ के पत्थरों से ठोकर खाने के दौरान चोटिल हो गया. इस दौरान पुलिस दल ने घेरा देकर आरोपी को पकड़ लिया. नाम पता पूछा तो आरोपी ने अपना नाम मलुआ पुत्र होडीलाल बताया. आरोपी की तलाशी में 44 ग्राम स्मैक बरामद हुई. 
 
इसी प्रकार दूसरी टीम करौली थाना अधिकारी सुनील कुमार के नेतृत्व में मासलपुर चुंगी नाका से अंजनी माता रोड पहुंची. इस दौरान एक युवक पुलिस को देखकर अंजनी माता मंदिर की ओर भागने लगा. पुलिस दल ने घेरा कर आरोपी को पकड़ा और नाम पता पूछा. तो आरोपी ने अपना नाम दिलीप उर्फ बच्ची मीना बताया आरोपी की तलाशी में 35.41 ग्राम स्मैक बरामद की है.
 
आरोपी की गिरफ्तार में करौली कोतवाली थाना अधिकारी सुनील कुमार, पूर्व डीएसटी उप निरीक्षक जगदीश सागर डीएसटी प्रभारी देवेश कुमार, और सदर थाना अधिकारी रामनाथ के नेतृत्व में कई दिन अभियान चलाया गया. एसपी ने बताया कि 1 जनवरी 24 से अब तक पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए एक किलो 298 ग्राम स्मैक जप्त की गई है और 90 मुकदमे दर्ज कर 225 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
Read More
{}{}