trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12689726
Home >>Karauli

Karauli News: गंभीर नदी की सफाई की मांग, अनिश्चितकालीन धरना तीसरे दिन भी जारी

Karauli News: श्रीमहावीरजी इलाके की प्रदूषित हो रही गंभीर नदी को साफ सुथरी बनाने की मांग को लेकर शुरू हुआ अनिश्चितकालीन धरना तीरे दिन शनिवार को भी जारी रहा.  
 

Advertisement
Karauli News: गंभीर नदी की सफाई की मांग, अनिश्चितकालीन धरना तीसरे दिन भी जारी
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Mar 22, 2025, 01:11 PM IST
Share

Karauli News: गंभीर नदी को स्वच्छ बनाने की मांग को लेकर चल रहा धरना तीसरे दिन भी जारी रहा. लोगों ने नदी की गंदगी और प्रदूषण के खिलाफ अपनी आवाज उठाई और सरकार से नदी की सफाई और संरक्षण की मांग की. धरने में शामिल लोगों ने कहा कि वे तब तक अपना धरना जारी रखेंगे जब तक सरकार उनकी मांगों पर ध्यान नहीं देती.

श्री महावीर जी ग्राम पंचायत सहित आसपास के गांव के सैकड़ों ग्रामीण अनिश्चितकालीन धरने पर सुबह से शाम तक बैठे रहे.  धरने पर बैठे ग्रामीणों ने बताया कि आस्था से जुड़ी गंभीर नदी में बढ़ते प्रदूषण और गंदगी से लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं.

सेवादल कांग्रेस के प्रदेश सचिव खेम सिंह गुर्जर का कहना है कि गंभीर नदी में  सीवरेज का गंदा पानी जमा होने से पवित्र नदी प्रदूषित हो गई है. वैतरणी नदी गंभीर में प्रदूषण से क्षेत्र की आबोहवा खराब हुई है. जल प्रदूषित होने से लोग बीमार पड़ रहे है. दर्जनों ग्रामीण गंभीर नदी बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले अनिश्चितकालीन धरने पर बैठकर गंभीर नदी को निर्मल और स्वच्छ बनाने की मांग अड़े हुए है.

 

 

Read More
{}{}