Rajasthan Accident: राजस्थान के करौली कैलादेवी मार्ग स्थित गदका की चौकी के पास एक ट्रोला ने एक राहगीर को टक्कर मार दी. दुर्घटना में राहगीर संजय जाटव की मौके पर ही मौत हो गई. कोतवाली पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. पुलिस ने ट्रोला को जब्त कर लिया और आरोपी चालक की तलाश कर रही है.
यह भी पढ़ें- भाई के लिए होली के दिन चाय बनाना बहन को पड़ा भारी, रसोई में खड़े-खड़े निकल गए प्राण!
करौली कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है. करौली अस्पताल चौकी प्रभारी राम प्रकाश शर्मा ने बताया कि संजय जाटव पुत्र रामस्वरूप जाटव उम्र 35 साल निवासी बावली थाना मासलपुर मजदूरी का कार्य करता था. मृतक होली के दिन गदका की चौकी क्षेत्र में सड़क पर पैदल जा रहा था.
इस दौरान एक ट्रोला ने टक्कर मार दी. जिससे युवक गंभीर घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को करौली हॉस्पिटल पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने सोशल मीडिया और विभिन्न माध्यमों से मृतक की पहचान की.
मृतक की पहचान के बाद शव हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया. जहां परिजनों के पहुंचने पर गुरुवार को मेडिकल बोर्ड से मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया. मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. करौली कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!