Rajasthan Crime: टोडाभीम थाना पुलिस ने ऑपरेशन स्मैक आउट के तहत स्मैक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने 22.65 ग्राम स्मैक के साथ स्मैक तस्कर पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 12 लाख रुपए की राशि भी बरामद की है. पुलिस आरोपियों से स्मैक की खरीद फरोख्त को लेकर पूछताछ में जुटी है.
टोडाभीम थानाधिकारी कैलाश मीना ने बताया जिले में पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन चलाये जा रहे ऑपरेशन स्मैक आउट के तहत पुलिस उपाधीक्षक मुरारीलाल मीना के सुपरविजन में अभियान को सफल बनाने के लिए थानाधिकारी कैलाश चन्द्र मीना की टीम द्वारा कार्यवाही की है . टोडाभीम थाना क्षेत्र के मेहंदीपुर बालाजी के पोस्ट ऑफिस के सामने से पति-पत्नी को 22.65 ग्राम स्मैक सहित गिरफ्तार किया गया हैं.
थानाधिकारी कैलाश मीना ने बताया कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी गिर्राज पुत्र बुद्धी मीना उम्र 40 साल को गिरफ्तार किया गया एवं अवैध मादक पदार्थ स्मैक 11.79 ग्राम स्मैक के साथ आरोपी की पत्नी रमेशी पत्नी गिर्राज मीना उम्र 38 साल निवासी पोस्ट ऑफिस के पास मेहन्दीपुर बालाजी को गिरफ्तार किया गया. थानाधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपी पति-पत्नी के द्वारा अवैध रूप से बेची गई स्मैक के 12 लाख रुपयों को जब्त किया गया.
थानाधिकारी कैलाश मीना ने बताया कि स्मैक के नशे में उपयोग की जाने वाले अविल इन्जेक्शन की 10-10 एमएल की 15 शीशी एवं 43 इन्जेक्शन सिंरिंज को पुलिस टीम के द्वारा जब्त किया गया. थानाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे में मिली अवैध स्मैक बिक्री की बरामद राशि और स्मैक की खरीद बिक्री को लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस टीम में बालाजी चौकी प्रभारी सुगनसिंह मीना, उपनिरीक्षक देवेन्द्र कुमार, हैडकांस्टेबल जीतेन्द्र कुमार, कांस्टेबल मुरारी गुर्जर, हेमराज मीना, शैलेन्द्र कुमार शामिल रहें.
ये भी पढ़ें- Sajjangarh Fort Horror Story: सज्जनगढ़ किले के तहखानों में छिपा डरावना राज, चीखती-चिल्लाती आवाजों से सहम जाते हैं लोग
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!