trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12643158
Home >>Karauli

Rajasthan Crime: सरकारी नौकरी मिलते ही पति को गई छोड़, फिर पति ने ऐसे चखाया मजा

Rajasthan Crime: राजस्थान के करौली जिले में एक पति को अपनी पत्नी से विश्वासघात मिला, जिसके बाद पति ने पत्नी को मजा चखाने के लिए खुद ही पुलिस के सामने सारे राज खोल दिए. जानें पूरा मामला क्या है. 

Advertisement
Rajasthan Crime
Rajasthan Crime
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Feb 12, 2025, 02:48 PM IST
Share

Rajasthan Crime: राजस्थान के करौली जिले के एक पति को अपनी पत्नी से विश्वासघात का सामना करना पड़ा, क्योंकि उसने अवैध तरीकों से उसे सरकारी नौकरी दिलाने में मदद की थी. वहीं, बाद में उसे बेरोजगार बताकर छोड़ गई और उसके बाद पति ने उस धोखाधड़ी के तरीके का खुलासा किया, जिसके जरिए उसने नौकरी हासिल की थी.   

यह घटना करौली के नादौती के रोनासी गांव की है. मनीष ने 22 जनवरी 2022 को सवाई माधोपुर के टिगरिया गांव की सपना मीणा से शादी की थी. मनीष के मुताबिक, उसने अपनी पत्नी की पढ़ाई का खर्च उठाया और दावा किया कि उसने कोटा के एक कोचिंग संस्थान में दाखिला लेने के लिए कर्ज भी लिया था. 

मनीष ने कहा कि उसकी पत्नी ने रेलवे में नौकरी के लिए आवेदन किया था और उसके चाचा चेतनराम ने धोखाधड़ी करके 15 लाख रुपये में नौकरी दिलाने का प्रस्ताव रखा था. रेलवे गार्ड राजेंद्र नामक एक बिचौलिए और लक्ष्मी मीणा नामक एक डमी उम्मीदवार की मदद से सपना ने कथित तौर पर जाली दस्तावेजों और पहचान का उपयोग करके भर्ती परीक्षा पास कर ली. मनीष ने अपनी जमीन गिरवी रखकर और चेतनराम और राजेंद्र को यह रकम देकर 15 लाख रुपये का इंतजाम किया. 

नौकरी मिलने के बाद सपना कोटा के सोगरिया रेलवे स्टेशन पर पॉइंट्समैन के तौर पर काम करने लगी. हालांकि, महज छह महीने बाद ही उसने बेरोजगारी का हवाला देते हुए मनीष को छोड़ दिया. वहीं, ठगा हुआ महसूस करते हुए मनीष ने पूरी घटना की शिकायत पश्चिम मध्य रेलवे सतर्कता विभाग और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से की. 

अपनी शिकायत में मनीष ने यह भी खुलासा किया कि चेतनराम ने उसे तकनीशियन की नौकरी दिलाने का वादा करके 9 लाख रुपये देने के लिए धोखा दिया था.  

 सीबीआई ने मामले की जांच शुरू की और करौली, कोटा और अलवर में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान, ऐसे दस्तावेज बरामद किए गए, जिनसे रेलवे भर्ती परीक्षा पास करने के लिए एक डमी उम्मीदवार के इस्तेमाल की पुष्टि हुई. जांच में पता चला कि सपना मीणा ने नौकरी हासिल करने के लिए डमी उम्मीदवार लक्ष्मी मीना की फर्जी तस्वीरें और पहचान दस्तावेज जमा किए थे. जांच के बाद, सपना मीणा को उनके पद से निलंबित कर दिया गया और सपना और डमी उम्मीदवार लक्ष्मी मीणा दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. 

यह भी पढ़ेंः 
राजस्थान में कलेक्टर पंचायतों में प्रशासक लगा सकते, हटाने की पॉवर नहीं
Rajasthan Weather : राजस्थान में बदला मौसम, पड़ने लगी गर्मी, इस जिले में हुई बारिश  

Read More
{}{}