trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12631780
Home >>Karauli

Rajasthan Crime: दो बदमाशों ने दुकान में घुस युवक के गर्दन और पेट पर मारा चाकू, हुए फरार

राजस्थान के करौली के हिंडौन में दो बदमाशों ने टेंट हाउस की दुकान में घुसकर एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया. गर्दन और पेट में चाकू लगने से युवक  गंभीर रूप से घायल हो गया.

Advertisement
Rajasthan Crime
Rajasthan Crime
Ashish Chaturvedi|Updated: Feb 04, 2025, 08:52 PM IST
Share

Karauli News: राजस्थान के करौली के हिंडौन के खेड़ा गांव में चाकूबाजी की घटना सामने आई है. दो बदमाशों ने टेंट हाउस की दुकान में घुसकर एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया. युवक को गंभीर हालत में हिंडौन के जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.

हिंडौन सदर थाना पुलिस ने पर्चा बयान  के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. चाकू मारने की घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है. 

खेड़ा गांव निवासी सियाराम चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव में बालाजी टेंट हाउस के नाम से उसकी दुकान है. उसकी गाड़ी का चालक विष्णु जाटव टेंट हाउस की दुकान पर बैठा हुआ था. 

शाम के समय अनिल और इकबाल नाम के दो बदमाश आए और विष्णु पर ताबड़तोड़ चाकुओं से हमला कर दिया. घटना के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. गर्दन और पेट में चाकू लगने से विष्णु गंभीर रूप से घायल हो गया.

आसपास मौजूद लोगों ने लहूलुहान विष्णु को तुरंत हिंडौन के जिला अस्पताल में भर्ती कराया. सूचना पर हिंडौन सदर थाना पुलिस भी अस्पताल पहुंची. घटना की जानकारी लेने के बाद युवक के पर्चा बयान के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. चाकू मारने के कारणों का खुलासा अभी नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. 

इधर, करौली के हिंडौन सिटी में सब्जी मंडी के समीप स्थित गोपाल कॉलोनी में सड़क किनारे एक भ्रूण मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची हिंडौन कोतवाली थाना पुलिस ने भ्रूण को जांच और पोस्टमार्टम के लिए हिंडौन के जिला अस्पताल पहुंचाया है. 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, हिंडौन की गोपाल कॉलोनी में सड़क किनारे कुछ कुत्ते एक भ्रूण को नोच रहे थे, जिसकी सूचना लोगों ने हिण्डौन कोतवाली थाना पुलिस को दी. 

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों से पूछताछ की और भ्रूण को जांच एवं पोस्टमार्टम के लिए हिंडौन के जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया. भ्रूण की आयु एवं मेल या फीमेल होने के बारे में अभी कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा एवं निजी नर्सिंग होम संचालकों से पूछताछ कर मामले की गहनता से जांच में जुटी है.   

Read More
{}{}