trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12499504
Home >>राजस्‍थान

Khairthal News: जेल से बाहर आते ही हिस्ट्रीशीटर ने मचाया आतंक, पुलिस ने फिर किया गिरफ्तार

Khairthal News: भिवाड़ी के फेज 3 थाना अंतर्गत जेल से बाहर आते ही एक हिस्ट्रीशीटर ने दोबारा शहर में आतंक मचाना शुरू कर दिया है. लेकिन वारदात के तुरंत बाद ही फेज 3 थाना पुलिस ने दोबारा आदतन अपराधी आकिब उर्फ दलिया को गिरफ्तार कर लिया. 

Advertisement
Khairthal News: जेल से बाहर आते ही हिस्ट्रीशीटर ने मचाया आतंक, पुलिस ने फिर किया गिरफ्तार
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Nov 04, 2024, 07:01 AM IST
Share
Khairthal News: भिवाड़ी के फेज 3 थाना अंतर्गत जेल से बाहर आते ही एक हिस्ट्रीशीटर ने दोबारा शहर में आतंक मचाना शुरू कर दिया है. लेकिन वारदात के तुरंत बाद ही फेज 3 थाना पुलिस ने दोबारा आदतन अपराधी आकिब उर्फ दलिया को गिरफ्तार कर लिया. 
 
परिवादी अहमद शहीद ने बताया कि वो घर से सब्जी लेने के लिए गया था. तभी बिलाहेडी निवासी दलिया और उसके अन्य साथियों ने उसे रोक लिया और उसकी जेब में रखी नगदी लूटने लगे. जब उसने मना किया तो उन्होंने उसे एक बंद भवन में ले जाकर बेल्ट से मारपीट की. वही, मौका पाकर परिवादी ने अपनी जान बचाई.
 
इस घटना की जानकारी लगते ही फेज 3 थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए हिस्ट्रीशीटर आकिब उर्फ दलिया को गिरफ्तार कर लिया. थानाधिकारी सत्यनारायण गुर्जर ने बताया कि बिलाहेडी निवासी आकिब उर्फ दलिया आदतन अपराधी है, जिसके खिलाफ फेज 3 थाने में लूट, चोरी सहित करीब 9 मामले दर्ज हैं. अभी कुछ दिन पहले ही अपराधी जेल से बाहर आया है, जिसने आते ही दोबारा घटना को अंजाम दिया है. 
 
Read More
{}{}