Rajasthan News: खैरथल के कोटकासिम थाना क्षेत्र के मसवासी गांव के रहने वाले 40 वर्षीय संजय जाट की गत 11 मई को हुई हत्या के मामले में कोटकासिम थाना पुलिस ने चार सगे भाइयों को गिरफ्तार करते हुए मामले का खुलासा किया है. साथ ही हत्या के बाद काम में लिया गया एक ट्रैक्टर ट्रॉली को भी जप्त किया गया है. आरोपियों और मृतक के बीच शराब पीने के बाद हुई गाली गलौज और पुरानी रंजिश को लेकर वारदात को अंजाम दिया गया था. आरोपी और मृतक दोनों ही शराब पीने के आदी थे. शव एक जंगल में मिलने के कारण पुलिस के लिए हत्या का खुलासा करना एक चुनौती बन गया था, लेकिन मृतक के मोबाइल की मिली लोकेशन के आधार पर पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई.
7 दिन के अंदर किया ब्लाइंड मर्डर का खुलासा
इस मामले का खुलासा करते हुए खैरथल एसपी मनीष कुमार ने बताया कि गत 11 मई को मेवली के जंगल में संदिग्ध परिस्थितियों में मसवासी के रहने वाले संजय कुमार की लाश मिलने पर हत्या का मामला दर्ज करवाया गया था. इस मामले में अज्ञात आरोपियों की विशेष टीमों के द्वारा संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए इस ब्लाइंड मर्डर का 7 दिन के अंदर खुलासा किया गया है. इसमें हत्या के आरोप में कोटकासिम की हन्नु सरदार की ढाणी के रहने वाले प्रतीम सिंह (24) पुत्र हरनाम सिंह , कश्मीर सिंह (40) पुत्र हरनाम सिंह, हरपाल सिंह (22) पुत्र हरनाम सिंह, संदीप सिंह (23) पुत्र हरनाम सिंह को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले को लेकर गत 11 मई को राजाराम पुत्र हुकम सिंह जाट निवासी मसवासी के द्वारा उसके बेटे संजय कुमार की किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा हत्या कर देने का मामला दर्ज करवाया गया था.
दो दर्जन से ज्यादा लोगों से हुई पूछताछ
एसपी मनीष कुमार ने बताया कि मामला सामने आने के बाद मृतक के आसपास रहने वाले और उसके मोबाइल की कॉल डिटेल के आधार पर करीब दो दर्जन से ज्यादा लोगों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई थी. घटनास्थल के आस पास सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए. साइबर सेल की मदद से तकनीकी साक्ष्य जुटाए गए. खैरथल तिजारा जिले की डीएसटी टीम को लगाया गया था. कोटकासिम थानाधिकारी नंदलाल जांगिड़ के नेतृत्व में कांस्टेबल मुकेश कुमार, बृजेश सहित डीएसटी प्रभारी राकेश कुमार को शामिल करते हुए एक टीम का गठन किया गया. पुलिस सीसीटीवी फुटेज और मृतक संजय जाट के मोबाइल की लोकेशन के आधार पर कोटकासिम में हन्नू सरदार की ढाणी में पहुंची. यहां पर प्रीतम सिंह, कश्मीर सिंह, हरपाल सिंह व संदीप सिंह को उनके घर से हिरासत में लेकर पुलिस थाने लेकर आई. थाने पर लाकर जब हत्या की घटना के संबंध में सख्ती से पूछताछ की गई, तो सभी ने 10 मई की रात को मृतक संजय कुमार पुत्र राजाराम जाट की हत्या करना व मृतक की लाश तथा उसकी मोटरसाइकिल को ट्रैक्टर ट्रॉली में डालकर खेड़ी के जंगल में पटक कर आना स्वीकार कर लिया.
ये भी पढ़ें-दिनदहाड़े युवक के अपहरण से सनसनी, पुलिस ने महज 24 घंटे में कराया मुक्त