Rajasthan News: खैरथल-तिजारा जिले में अभी डॉग बाइट के मामले शांत भी नहीं हुए थे कि अब बंदरों ने ग्रामीण इलाकों में आतंक मचाना शुरू कर दिया है. मुंडावर विधानसभा क्षेत्र के गांव ढ़ेलावास में हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि बच्चों और बुजुर्गों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. बंदरों के झुंड बेखौफ होकर गलियों और घरों में घूमते हैं, जिससे ग्रामीणों को हर समय सतर्क रहना पड़ता है.
स्कूल में दहशत, बच्चे और शिक्षक खौफ में!
गढ़ेलावास के राजकीय उत्कृष्ट उच्च माध्यमिक विद्यालय में बंदरों का उत्पात लंबे समय से जारी है. प्रधानाध्यापक सुषमा तिवाड़ी ने बताया कि बंदर आए दिन स्कूल परिसर में घुसकर बच्चों के बैग, कॉपियां, किताबें और टिफिन छीनकर भाग जाते हैं. कई बार तो ये बंदर बच्चों और स्टाफ पर हमला कर चुके हैं, जिससे कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. इस समस्या को लेकर कई बार विभागीय अधिकारियों और एसडीएम मुंडावर को शिकायत दी गई, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.
बंदरों के खौफ से पढ़ाई प्रभावित, प्रशासन मौन!
स्कूल प्रशासन का कहना है कि बंदरों की वजह से न केवल शिक्षकों और विद्यार्थियों की सुरक्षा खतरे में है, बल्कि पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है. आए दिन बंदरों के आतंक के चलते स्कूल में अफरातफरी मच जाती है, जिससे पढ़ाई का माहौल खराब हो जाता है. ग्रामीणों और स्कूल प्रशासन ने जिला प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान किया जाए, वरना मजबूरन वे आंदोलन का रास्ता अपनाने को विवश होंगे.
ये भी पढ़ें- Alwar News: न्यायिक मजिस्ट्रेट के घर चोरी का मास्टरमाइंड पुलिस के शिकंजे में
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
Reported By- कुलदीप मालवार