trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12650991
Home >>कोटा

अंग्रेजी स्कूलों को हिंदी में कन्वर्ट करने के प्रस्ताव का कोटा जिला शिक्षा अधिकारी का पत्र सोशल मीडिया पर वायरल

Rajasthan News:  राजस्थान में अंग्रेजी स्कूलों को हिंदी मीडियम में कन्वर्ट करने के प्रस्ताव का पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ऐसे में जिला शिक्षा अधिकारी कोटा पर सवाल खड़े हो रहे हैं. 

Advertisement
Kota News
Kota News
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Feb 18, 2025, 01:56 PM IST
Share

Rajasthan News: राजस्थान में अंग्रेजी स्कूलों को हिंदी मीडियम में कन्वर्ट करने के प्रस्ताव का पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिला शिक्षा अधिकारी कोटा का ये पत्र कई सवाल खड़े कर रहा है. ये पूरा मामला महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल से जुड़ा है और प्रस्ताव इंग्लिश मीडियम को फिर से हिंदी मीडियम में बदलने की बात पत्र में कही गयी है.

इसी पत्र का हवाला देकर पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा ने राजस्थान सरकार से सवाल किया है कि बीजेपी के नेता अपने बच्चों को विदेशी मुल्कों में पढ़ा रहे हैं, नामी अंग्रेजी स्कूलों में पढ़कर कामयाब बन रहे, लेकिन यह लोग नहीं चाहते हैं कि गरीब का बच्चा अंग्रेजी में पढ़े, आगे बढ़े और अच्छी नौकरियां पाए.

गोविंद सिंह डोटासरा के मुताबिक अकेले कोटा में बिना किसी ठोस कारण के 28 स्कूलों को पुनः हिंदी माध्यम में बदलने के प्रस्ताव भेजे गए. इन स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं की गई. बोर्ड की परीक्षाएं सिर पर हैं, लेकिन भाजपा सरकार का फोकस सिर्फ अंग्रेजी माध्यम स्कूलों को बंद करने पर है. 

आपको बता दें कि राजस्थान की भजनलाल सरकार की तरफ से महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम स्कूलों की समीक्षा के लिए एक कमेटी बनी थी जिसमें शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के साथ ही स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर और खाद्य मंत्री सुमित गोदारा को सदस्य बनाया गया है. गहलतो सरकार के कार्यकाल में शुरु हुए 3741 अंग्रेजी मीडियम स्कूलों को या तो मर्ज किया जा रहा है या फिर बंद किया जा सकता है. 

 

यह भी पढ़ेंः
 बीजेपी के जयपुर शहर अध्यक्ष बने अमित गोयल, मदन दिलावर ने बना दी आम राय

राजस्थान में एक्टिव होगा पश्चिमी विक्षोभ, इन जिलों में तूफानी बारिश का अलर्ट जारी
Ajmer News: माचिस की डिब्बी जितना छोटा चाइनीस मोबाइल, इस तरह फंसाते नाबालिग बच्चियां

Read More
{}{}