trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12674940
Home >>कोटा

Kota News: 2 साल के बच्चे की पानी में डूबने से हुई मौत, पति-पत्नी में चल रही थी लड़ाई

Kota News: कोटा के कुन्हाड़ी थाना इलाके में 2 साल के मासूम की वॉटर टैंक में डूबने से मौत हो गई. पत्नी लड़ाई के बाद 10 दिन से पीहर रह रही थी और साथ ले जाने लगा तो मारपीट कर भगा दिया.

Advertisement
Rajasthan Crime
Rajasthan Crime
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Mar 09, 2025, 06:14 PM IST
Share

Kota News: राजस्थान के कोटा के कुन्हाड़ी थाना इलाके में 2 साल के मासूम की वॉटर टैंक में डूबने से मौत हो गई. पिता का आरोप है कि बच्चा डूबा नहीं उसे ससुराल वालों ने डूबो कर मारा है.

सामने ये भी आया है कि पत्नी लड़ाई के बाद 10 दिन से पीहर रह रही थी और साथ ले जाने लगा तो मारपीट कर भगा दिया. इसके बाद किसी ने उसे फोन कर बताया कि बच्चे की मौत हो गई है.

हेड कॉन्स्टेबल पदम सिंह ने बताया कि दो साल का अनुष पानी में डूब गया था, जिसकी मौत हो गई है. शव पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. बच्चे के पिता ने पीहर पक्ष के खिलाफ रिपोर्ट दी है और जांच की जा रही है. 

अनुष के पिता पूरन सिंह ने बताया कि मेरा और मेरी पत्नी का झगड़ा हो गया था. मेरे ससुराल वालों ने मुझे और मेरी पत्नी को 10 दिन पहले बीमारी का बहाना कर के भंडाहेड़ा गांव से कोटा बुलाया.

कोटा आए तो सास-ससुर बीमार भी नहीं थे और मेरी पत्नी को कोटा में ही रोकना चाहते थे, जब मैं दोबारा उसे यहां से ले जाने लगा तो उन लोगों ने मेरे साथ मारपीट कर मुझे भगा दिया. पिता ने आरोप लगाया कि बच्चे को ससुराल वालों ने ही मारा है. 

वहीं, जैसलमेर बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन में पाली के एक युवक की तबीयत बिगड़ गई और हार्ट अटैक आने से उसकी मौत हो गई. 40 साल के युवक होली मनाने मुंबई से मारवाड़ जंक्शन अपने गाव बासनी आ रहा था. 

तत्काल प्रभाव से युवक को जीआरपी द्वारा 108 की मदद से बांगड अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया. जीआरपी चौकी प्रभारी भवानी सिंह ने बताया कि युवक रमेश सीरवी पुत्र रामलाल पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन के बासनी गांव का निवासी था. 

होली के त्यौहार मध्य नजर रमेश बांद्रा जैसलमेर ट्रेन से मुंबई से पाली के मारवाड़ जंक्शन बासनी अपने गांव के लिए जा रहा था. आज सुबह अचानक उसकी जैसलमेर बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन में तबियत बिगड़ गई. 

वहीं, तत्काल प्रभाव से रेलवे टीटी की सूचना से पाली रेलवे स्टेशन के जीआरपी मौके पर पहुंची और 108 से उसे बांगड अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने मर्त घोषित कर दिया. जीआरपी द्वारा उनके परिजनों को सूचना दी गई और उनके आने पर शव पोस्टमार्टम होगा. 

Read More
{}{}