Kota News: बहरोड़ सदर थाना क्षेत्र में चोरी रुकने का नाम नहीं ले रही है. चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने एक ही रात में 4 ट्रांसफार्मर चोरी कर ले गए. गोलावास की हरिजन बस्ती और गांव बिजोरावास से दो ट्रांसफार्मर व गाँव बुढवाल में एक चुराए ले गए. चोर इन्हें नांगल खोडिया के सरकारी स्कूल के मैदान में ले गए. वहां दोनों ट्रांसफार्मर से कॉपर और अन्य कीमती सामान निकाल लिया.
जखराना के जेईएन सौरभ शेखर के अनुसार, रात करीब 2:07 बजे चोर नांगल खोडिया के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने तीसरे ट्रांसफार्मर को उतारने की कोशिश कर रहे थे. एक ग्रामीण के आने की आहट पाकर वे दो बाइकों पर सवार होकर फरार हो गए.
सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले ग्रामीणों को खेल मैदान में ट्रांसफार्मर का सामान बिखरा मिला. पीएचसी के सामने वाला ट्रांसफार्मर भी अपनी जगह से हटा हुआ था. गांव के मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात कैद हो गई. फुटेज में सफेद अपाचे बाइक पर तीन नकाबपोश युवक दिखे. बाद में दूसरी अपाचे बाइक पर दो और युवक आए. चार युवक ट्रांसफार्मर तोड़ रहे थे, जबकि एक निगरानी कर रहा था. चोरी से विद्युत निगम को लगभग ढाई लाख रुपए का नुकसान हुआ है.