trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12646046
Home >>कोटा

Kota News: मासूम के पेट से निकाला गया 1 रुपए का सिक्का, डॉक्टर बोले- अच्छा हुआ गले में नही अटका

Kota News: कोटा में के मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशलिस्ट विभाग में डॉक्टरों ने तीन साल के बच्चे के पेट से एक रुपये का सिक्का बिना सर्जरी के निकाला. बच्चा खेलते खेलते सिक्के को निगल गया था.

Advertisement
Kota News: मासूम के पेट से निकाला गया 1 रुपए का सिक्का, डॉक्टर बोले- अच्छा हुआ गले में नही अटका
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Feb 14, 2025, 02:56 PM IST
Share

Kota News: कोटा में के मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशलिस्ट विभाग में डॉक्टरों ने तीन साल के बच्चे के पेट से एक रुपये का सिक्का बिना सर्जरी के निकाला. बच्चा खेलते खेलते सिक्के को निगल गया था. सांस में तकलीफ होने पर परिजन उसे मेडिकल कॉलेज लेकर आए.

डॉक्टरों की टीम ने एंडोस्कोपी के ज़रिए मुंह के रास्ते से एक रुपये के सिक्के को बाहर निकाल. गैस्ट्रोलॉजिस्ट डॉक्टर बी एल मीणा निशचेतना विशेषज्ञ डॉक्टर खुशबू मालव की टीम ने एंडोस्कोपी की मदद से पेट में फंसा एक रुपये का सिक्का मुंह के रास्ते से निकला.

डॉक्टर ने बताया कि अच्छी बात रही कि सिक्का गले में अटका नहीं. अस्पताल में डॉक्टरों ने एक रुपये का सिक्का बिना सर्जरी के निकाला. एक दिन पहले ही बच्चे ने सिक्का निगल लिया था. सिक्का उसके पेट तक पहुंच गया.

सिक्का खाने के बाद बच्चे में लक्षण दिखे सांस में तकलीफ होने लगी तो उसे तुरंत अस्पताल लाया गया. यहां एक्सरे में सिक्का पेट में दिखा. डॉक्टर ने बताया कि यह सिक्का बच्चे के पेट के नाजुक अंगों को नुकसान पहुंचाना शुरू करता, उससे पहले ही इसकी लोकेशन पता की.

इसके बाद एनेस्थीसिया विभाग के डॉक्टरों की मदद से बच्चे की बिना सर्जरी करे ही चांदी का सिक्का निकालने की तैयारी की. एंडोस्कोपी के जरिए पेट में मुंह के रास्ते छोटा उपकरण डाला गया और एक रुपये के सिक्के को बाहर खींच लिया गया. अब बच्चा स्वस्थ है.

Read More
{}{}