trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12519912
Home >>कोटा

Kota News: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने किया जीनोद्वार निर्माण कार्य का निरीक्षण, बोले- अगले साल बेवान पूजन यहीं होगी

Kota News: कोटा जिले के रामगंजमंडी विधायक और राजस्थान के शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर सोमवार को रामगंज मंडी क्षेत्र के दौरे पर हैं. उन्होंने खैराबाद तलाब के जिनोद्वार तालाब के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. पंचायत समिति अधिकारियों को तालाब पर हो रहे अतिक्रमण का सीमांकन कर अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए.  

Advertisement
Kota News
Kota News
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Nov 18, 2024, 05:12 PM IST
Share

Kota News: राजस्थान में कोटा जिले के रामगंजमंडी विधायक और राजस्थान के शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर सोमवार को रामगंज मंडी क्षेत्र के दौरे पर हैं. उन्होंने खैराबाद तलाब के जिनोद्वार तालाब के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. मौके पर सरपंच बाबूलाल लोधा और पंचायत समिति अधिकारियों को तालाब पर हो रहे अतिक्रमण का सीमांकन कर अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए, जिसके बाद मंत्री दिलावर चेचट पहुंचे. 

यह भी पढ़ें- Rajasthan Weather: राजस्थान में दिखने लगा कड़ाके की सर्दी का असर, कोहरे के साथ...

जहां "सरकार आपके द्वार" शिविर में शिरकत की. वहीं शिविर में मौके पर ही ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए जा रहे हैं. शिविर देर शाम तक चलेगा. जिसमें अतिक्रमण, पेयजल, आवासीय पट्टा और राज्य एवं केंद्र सरकार की योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए विभिन्न विभाग के अधिकारी और कार्मिकों ने विभाग काउंटर लगाए हुए हैं.

शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर सबसे पहले खैराबाद पहुंचे. सरपंच बाबूलाल लोधा और सिंचाई विभाग अधिकारियों ने 2.50 करोड़ रुपये से जिनोद्वार तालाब के निर्माण कार्य की जानकारी दी. वहीं निर्माण कार्य के दौरान अतिक्रमण होने से कार्य अवरुद्ध होने को लेकर अवगत करवाया.

ऐसे में मंत्री दिलावर ने अधिकारियों को मौके पर 84 बीघा तलाब के सीमांकन करने और तालाब सीमा पर हो रहे अतिक्रमण को ध्वस्त करने के निर्देश दिए. साथ ही सिंचाई विभाग अधिकारियों से कहा कि खैराबाद धार्मिक नगरी है. अगली बार बेवान में भगवान इसी तालाब में स्नान करेंगे. इसको लेकर जल्द कार्य पूरा करने के निर्देश दिए.

साथ ही मंत्री का काफिला चेचट पहुंचा. जहां चेचट पंचायत में सरपंच कृष्णा माली ने मंत्री को सरोफा बंधवाकर स्वागत किया. जिसके बाद पंचायत कार्यालय में मंत्री ने जनप्रतिनिधियों की मीटिंग ली. जिसके बाद मंत्री ने "सरकार आपके द्वार" शिविर में शिरकत की. जिनका स्वागत हिंदुस्तान स्काउट गाइड ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर किया. 

वहीं शिविर में जनसुनवाई शुरू हुई. जिसमें ग्रामीणों लगातार अपनी समस्याओं को लेकर मंत्री से अवगत करवा रहे हैं. ऐसे में शिकायत के साथ ही मंत्री दिलावर मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश भी दे रहे. शिविर में कुल 251 परिवाद आए हैं. जिसका संबंधित अधिकारियों से निस्तारण करवाया गया.

Read More
{}{}