trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12667543
Home >>कोटा

Kota News: खेत से ट्रेक्टर निकालने को लेकर हुआ झगड़ा, मारपीट के बाद युवक ने तोड़ा दम

Kota News: रामगंजमंडी (कोटा) कोटा जिले की कुदायला में आपसी कहासुनी के बाद कुछ युवकों ने एक युवक पर हमला कर दिया. हमले में एक युवक की मौत हो गई.

Advertisement
Kota News: खेत से ट्रेक्टर निकालने को लेकर हुआ झगड़ा, मारपीट के बाद युवक ने तोड़ा दम
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Mar 03, 2025, 01:21 PM IST
Share

Kota News: रामगंजमंडी (कोटा) कोटा जिले की कुदायला में आपसी कहासुनी के बाद कुछ युवकों ने एक युवक पर हमला कर दिया. हमले में एक युवक की मौत हो गई. मामला रविवार देर रात 10 बजे कुदायला गांव का है. बताया जा रहा है कि मृतक राजू बैरागी और बदमाशों के बीच फोन पर खेत से ट्रेक्टर निकालने को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसके बाद बदमाशों ने युवक को अँधेरे में रुकवाकर मारपीट कर दी.

ऐसे में युवक के परिजनों से बदमाशों से युवक को बचाकर घर लेकर आए, जहाँ युवक की तबियत बिगड गई. जहाँ उसे रामगंजमंडी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे. जहाँ युवक राजू बैरागी की मौत हो गई. सोमवार सुबह पुलिस शव का पीएम करवाकर मामले में रिपोर्ट ले रही है. घटना में 8 आरोपियों के नामजद नाम आए है, जिसकी पुलिस जांच की जा रही है.

मृतक के बड़े भाई चेतन बैरागी ने बताया कि सोमवार रात को छोटा भाई राजू बैरागी कोटा स्टोन फैक्ट्री से मजदूरी कर घर लौट रहा था. रात करीब 9:30 बजे मेरे पास राजू का फोन आया कि यह लोग मेरे पास मारपीट कर रहे है. परिवार के हम सब बालाजी मंदिर की तरफ पहुंचे, बदमाश हरीश मीना, विक्की मीना, पप्पू मीना, रमेश मीना,लेखराज मीना, रामचंद्र मीना, दीपक मीना, सुरेन्द्र मीना अन्य मेरे भाई राजू के साथ मारपीट कर रहे.

उनके हाथ में लोहे की रोड,पाईप और लकड़िया थी. बदमाशों से बचाकर राजू को घर लेकर आए. घर आते ही राजू बेहोश हो गया. जिसके बाद उसे रामगंजमंडी हॉस्पिटल लेकर गए. जहाँ उसकी मौत हो गई. मृतक के बाद ने बताया कि हम चार भाई है. राजू सबसे छोटा है. सभी जॉइंट परिवार में रहते है. 

राजू कभी भी हमें कोई बात नहीं बताता था. मृतक राजू बैरागी के दो बच्चे है. 20 साल की बेटी उर्मिला और 13 साल का बेटा उमेश है, जो फैक्ट्री में कोटा स्टोन चिराई मशीन चलाकर गुजर बसर कर रहा था. सीआई मनोज सीकरवार ने बताया क़ि कुदायला में मारपीट के बाद युवक की मौत होने का मामला सामने आया है.  मृतक राजू बैरागी पुत्र कालूलाल बैरागी निवासी कुदायला की मौत हुई है.

वहीं शव की पीएम प्रक्रिया की जा रही है. अभी तक रिपोर्ट के आधार पर 8 आरोपियों के नाम सामने आए है, जिसके खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. घटना के कारणों का खुलासा नहीं हुआ. सामने आया कि मृतक राजू बैरागी और आरोपियों के बीच फोन पर खेत पर ट्रेक्टर निकालने को लेकर विवाद हुआ था. मामले की जाँच की जा रही है.

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan Newsहर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}