Rajasthan News: नई दिल्ली-सोगरिया ट्रेन (20452) में मंगलवार को मुख्य टिकट निरीक्षक राकेश पिप्पल और जीआरपी कांस्टेबल एमके मीणा के आपस में उलझने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि यह झगड़ा कांस्टेबल की पत्नी को एसी कोच बिना टिकट सफर करने की बात को लेकर शुरू हुआ. एक ओर पिप्पल ने जहां मामले की शिकायत अपने अधिकारियों को दी है, वहीं जीआरपी की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.
टीटीई ने बिना टिकट किसी को भी ले जाने से कर दिया मना
पिप्पल ने अपनी शिकायत में बताया कि नई दिल्ली में ड्यूटी पर चढ़ने के दौरान एक जीआरपी कांस्टेबल ने बताया कि उसकी पत्नी बी-वन कोच में बैठी है और उसे गंगापुर तक जाना है. टिकट का पूछने पर कांस्टेबल ने मना कर दिया. इसके बाद पिप्पल ने बिना टिकट किसी को भी ले जाने से मना कर दिया. इसके बाद नाराज कांस्टेबल ने अभद्रता करते हुए पिप्पल को ट्रेन से उतर कर बंद करने की धमकी दी. इसी दौरान ट्रेन रवाना हो गई और कांस्टेबल उतर गया.
टीटीई और कांस्टेबल का वीडियो हो रहा वायरल
इसके बाद पिप्पल ने बी-वन कोच में जाकर देखा तो वहां एक महिला बैठी नजर आई. पूछताछ में महिला ने कांस्टेबल की पत्नी होने और गंगापुर तक जाने की बात कही, लेकिन टिकट होने से महिला ने मना कर दिया. महिला ने थर्ड एसी कोच का जुर्माना भी नहीं दिया. इसके बाद पिप्पल ने महिला को स्लीपर कोच में भेज दिया. यहां पर एक दूसरे टीटीई ने महिला से 530 का जुर्माना वसूला. इस घटनाक्रम के यात्रियों द्वारा बनाए कुछ वीडियो भी वायरल हो रहे हैं, जिसमें टीटीई और कांस्टेबल आपस में बहस करते नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Rajasthan: होली पर नए जिलों को मिली कई बड़ी सौगातें, राजस्थान सरकार ने किया ऐलान
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!