trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12649626
Home >>कोटा

Kota News: कोटा पुलिस की फुर्ती ने बचाई जान, बेहोश युवक को CPR देकर मौत के मुंह से निकाला

Kota News: कोटा के विवेकानंद चौराहे पर ट्रैफिक ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों ने बेहोशी की हालत में पहुंचे युवक को CPR और प्राथमिक उपचार देकर बचाया. युवक का शरीर ठंडा पड़ रहा था, लेकिन जवानों की तत्परता से उसकी जान बच गई. परिजनों को बुलाकर उसे अस्पताल पहुंचाया गया.

Advertisement
Kota News
Kota News
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Feb 17, 2025, 02:03 PM IST
Share

Rajasthan News: राजस्थान के कोटा शहर में पुलिसकर्मियों ने इंसानियत की मिसाल पेश की. नयापुरा स्थित विवेकानंद चौराहे पर यातायात व्यवस्था संभाल रहे पुलिस जवानों ने एक युवक की जान बचाकर अपनी जिम्मेदारी और संवेदनशीलता का परिचय दिया. यह घटना तब हुई जब मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति अचानक खुद को अस्वस्थ महसूस करने लगा और मदद की गुहार लगाई.

ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल राजेंद्र, कांस्टेबल हाकिम सिंह और अरविंद ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए युवक को सहारा दिया और सड़क किनारे बैठाया. पुलिसकर्मियों ने देखा कि युवक के शरीर में ठंडक बढ़ रही थी और वह धीरे-धीरे बेहोशी की ओर जा रहा था. स्थिति गंभीर होती देख जवानों ने प्राथमिक उपचार देना शुरू किया.

युवक को होश में लाने के लिए पुलिसकर्मियों ने उसके शरीर को रगड़ना शुरू किया और CPR जैसी जीवनरक्षक प्रक्रिया अपनाई. करीब 45 मिनट तक लगातार हाथ-पैर की मालिश और प्राथमिक उपचार देने के बाद युवक की हालत में सुधार हुआ. जब उसने होश में आकर अपना नाम अश्विन और पता बजरंग नगर बताया, तो पुलिस ने तुरंत उसके परिजनों को सूचना दी. परिजनों के मौके पर पहुंचने के बाद अश्विन को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. स्थानीय लोगों और परिजनों ने पुलिस जवानों की तत्परता और मानवता की भावना की सराहना की. इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि पुलिस न सिर्फ कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए होती है, बल्कि जरूरत पड़ने पर आम जनता की जान बचाने के लिए भी हरसंभव प्रयास करती है.

ये भी पढ़ें- एक बार फिर देसूरी नाल में हुआ बड़ा हादसा, तीन वाहन आपस में भिड़े तीन वाहन
Reported By- राजेंद्र शर्मा

Read More
{}{}