trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12676193
Home >>कोटा

Kota News: कोटा में तस्करों का आतंक, बाइक की सीट के नीचे मिला अफीम-गांजा

Kota News: कोटा में अफीम तस्कर और गांजा तस्कर गिरफ्तार किए गए. बाइक की सीट के नीचे छुपा रखी थी 3 किलो 47 ग्राम अफीम. दूसरे तस्कर के पास से 1 किलो 100 ग्राम गांजा मिला.

Advertisement
Kota News: कोटा में तस्करों का आतंक, बाइक की सीट के नीचे मिला अफीम-गांजा
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Mar 10, 2025, 05:26 PM IST
Share

Kota News: कोटा में अफीम तस्कर और गांजा तस्कर गिरफ्तार किए गए. बाइक की सीट के नीचे छुपा रखी थी 3 किलो 47 ग्राम अफीम. दूसरे तस्कर के पास से 1 किलो 100 ग्राम गांजा मिला. अवैध मादक पदार्थ की रोकथाम के लिए दो जगह हुई कार्यवाही की गई थी.

एक व्यक्ति से 3 किलो से अधिक अफीम और दूसरे व्यक्ति से 1 किलो से अधिक गांजा बरामद किया. ग्रामीण क्षेत्र मंडाना टोल प्लाजा के पास में केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने अफीम तस्कर को पकड़ा. आरोपी के कब्जे से 3.047 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम बरामद किया है. आरोपी बाइक की सीट के नीचे छुपा के ले जा रहा था. रानपुर थाना पुलिस ने 1 किलो 100 ग्राम गांजे के साथ आरोपी बनवारी लाल योगी को जगपुरा चौकी के गिरफ्तार किया.

पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि जिले में अवैध पदार्थ तस्करी की रोकथाम के लिए नश्वर अभियान चलाया गया है, जिसके तहत समस्त थानाधिकारियों को अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है. रामविलास मीणा पुलिस निरीक्षक थाना रानपुर के द्वारा चेकिंग की जा रही थी.

इसी दौरान पुलिस को देख एक व्यक्ति अपनी बाइक घुमाने लगा. उस व्यक्ति को रोक कर तलाशी ली तो जिसके पास से 1 किलो 100 ग्राम गांजा मिला. मादक पदार्थ तस्कर बनवारी लाल (34) को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से मोटरसाईकिल हिरो स्प्लेण्डर प्लस भी जब्त की गयी. मुल्जिम से अवैध मादक पदार्थ गांजा की खरीद फरोख्त के संबंध में गहनता से अनुसंधान जारी है.

Read More
{}{}