trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12686580
Home >>कोटा

Kota News: पार्किंग ठेकेदार कर रहे अवैध वसूली, KDA ने दिए कार्रवाई करने के आदेश

Kota News: कोटा विकास प्राधिकरण द्वारा जारी पार्किंग ठेकेदारों के द्वारा अवैध वसूली का मामला सामने आया है. जिन संस्थाओं को पार्किंग वसूली का जिम्मा दे रखा है वही अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर अवैध रूप से वसूली कर रहे हैं. 

Advertisement
Kota News
Kota News
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Mar 19, 2025, 07:18 PM IST
Share

Kota News: राजस्थान के कोटा विकास प्राधिकरण द्वारा जारी पार्किंग ठेकेदारों के द्वारा अवैध वसूली का मामला सामने आया है. जिन संस्थाओं को पार्किंग वसूली का जिम्मा दे रखा है वही अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर अवैध रूप से वसूली कर रहे हैं. 

अस्पतालों में आने वाले तीमारदारों को आर्थिक और मानसिक रूप से प्रताड़ना झेलनी पड़ती है, जिन गाड़ियों को पार्किंग क्षेत्र में खड़ा नहीं किया जाता, उन्हें ठेकेदारों द्वारा उठाकर अपने अधिकृत क्षेत्र में ले जाया जाता है और वहां पर मनचाहे दाम वसूल किए जाते हैं. 

संभागीय आयुक्त राजेंद्र सिंह शेखावत को मामले से अवगत कराने पर संबंधित मामले में कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.  साथ ही KDA आयुक्त ऋषभ मण्डल ने बताया कि यदि कोई ठेकेदार अनुबंध के अतिरिक्त ज्यादा चार्ज करता है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. 

कारण बताओ नोटिस जारी किया जायेगा यदि जवाब संतोषजनक नहीं हुआ तो संबंधित फर्म का लाइसेंस को रद्द कर दिया जाएगा. KDA सचिव कुशल कोठारी ने भी शिकायत मिलने पर फर्म के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश जारी करने की बात कही है.

वहीं, कोटा जिले की रामगंजमंडी उपखंड कार्यालय में बुधवार को एक वकील ने कानूगो रवि जैन से मारपीट शुरू कर दी, जिसके बाद बाद आसपास की वकील सहित कर्मचारियों ने बीच बचाव किया. इसके बाद राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने कार्य का बहिष्कार कर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर वकील को गिरफ्तार करने की मांग की है.

वहीं, कानूगों रवि जैन ने बताया कि में सुबह 10 बजे ऑफिस आ रहा था इस दौरान रामस्वरूप वकील ने मेरे साथ गाली गलौज और मारपीट शुरू कर दी, जिसके बाद मैंने पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करवाई है. वहीं, सीआई मनोज कुमार ने बताया कि दोनों तरफ में रिपोर्ट दर्ज हुई है, जिसकी जांच की जा रही है. 

Read More
{}{}