trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12663508
Home >>कोटा

Kota News: रामगंजमंडी में सीएनजी पंप पर हंगामा, झड़प के बाद रोक दी गैस सप्लाई, 3 घंटे तक परेशान रहे ऑटो चालक

Kota News: रामगंजमंडी में सीएनजी पंप कर्मियों और ऑटो चालक के बीच झड़प के बाद पंप कर्मियों ने सभी ऑटो में गैस भरने से इनकार कर दिया. गुस्साए ड्राइवरों ने प्रदर्शन किया. तीन घंटे बाद एसडीएम के हस्तक्षेप से मामला सुलझा. मारपीट का CCTV फुटेज सामने आया, पुलिस जांच जारी.

Advertisement
Kota News
Kota News
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Feb 27, 2025, 06:59 PM IST
Share

Rajasthan News: कोटा जिले के रामगंजमंडी शहर में बुधवार देर रात एकमात्र सीएनजी पेट्रोल पंप पर बड़ा विवाद खड़ा हो गया. एक ऑटो चालक और पेट्रोल पंप कर्मचारियों के बीच झड़प हो गई, जिसके बाद मामला इतना बढ़ा कि अगले दिन गुरुवार सुबह शहर के दर्जनों ऑटो चालक विरोधस्वरूप अपने वाहनों के साथ पेट्रोल पंप पर पहुंच गए. लेकिन पंप कर्मियों ने किसी भी ऑटो में सीएनजी भरने से इनकार कर दिया.

तीन घंटे तक ठप रहा पंप, ऑटो चालकों की बढ़ी परेशानी
गुरुवार सुबह करीब 20 से अधिक ऑटो चालक अपने वाहनों के साथ पेट्रोल पंप पर जमा हो गए. करीब तीन घंटे तक कोई भी ऑटो चालक सीएनजी गैस नहीं भरवा सका, जिससे ऑटो चालकों में भारी आक्रोश देखने को मिला. ऑटो चालकों का कहना था कि यदि किसी एक ऑटो चालक के साथ कोई विवाद हुआ था, तो उसकी शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई जानी चाहिए थी. लेकिन सभी ऑटो चालकों को परेशान करना उचित नहीं है.

एसडीएम के हस्तक्षेप के बाद भरी गई गैस
ऑटो चालकों ने इस मामले की जानकारी एसडीएम नीता वसीटा को दी. एसडीएम के हस्तक्षेप के बाद आखिरकार तीन घंटे बाद सीएनजी भरने की प्रक्रिया दोबारा शुरू की गई, जिससे ऑटो चालकों ने राहत की सांस ली.

मारपीट का CCTV फुटेज आया सामने
पेट्रोल पंप मालिक शानू का कहना है कि बुधवार देर रात एक ऑटो चालक और पंप कर्मियों के बीच झगड़ा हुआ था, जिसमें ऑटो चालक ने अपने साथियों के साथ मिलकर पेट्रोल पंप कर्मी से मारपीट की थी. इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. इसी को लेकर सुबह पेट्रोल पंप कर्मियों ने ऑटो चालकों को सीएनजी भरने से रोक दिया था.

पुलिस में दर्ज हुआ मामला
इस विवाद के चलते पेट्रोल पंप मालिक ने रामगंजमंडी थाने में ऑटो चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. स्थानीय ऑटो चालकों का कहना है कि रामगंजमंडी में सिर्फ एक ही सीएनजी पंप है, जिससे उन्हें आए दिन इस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. यदि पंप कर्मियों की मनमानी इसी तरह जारी रही, तो उनकी रोजी-रोटी पर भी संकट खड़ा हो सकता है.

ये भी पढ़ें- JEE Main Result 2025: कोटा के चार होनहारों ने मारी बाजी

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Reported By- राजेंद्र शर्मा

Read More
{}{}