trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12649306
Home >>कोटा

Kota News: पुलिस के जवानों ने राहगीर की बचाई जान, बेहोशी की हालत में युवक ने मांगी थी मदद

Kota News: ​ कोटा पुलिस के जवानों ने मोटरसाइकिल सवार की प्राथमिक चिकित्सा और सीपीआर देकर जान बचाई. नयापुरा विवेकानंद चौराहा पर यातायात व्यवस्था संभाल रहे हेड कांस्टेबल राजेंद्र ने बताया कि विवेकानंद चौराहा पर कांस्टेबल हाकिम सिंह और अरविंद सहित ट्रैफिक व्यवस्था ड्यूटी कर रहे थे.

Advertisement
Kota News: पुलिस के जवानों ने राहगीर की बचाई जान, बेहोशी की हालत में युवक ने मांगी थी मदद
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Feb 17, 2025, 10:46 AM IST
Share

Kota News:  कोटा पुलिस के जवानों ने मोटरसाइकिल सवार की प्राथमिक चिकित्सा और सीपीआर देकर जान बचाई. नयापुरा विवेकानंद चौराहा पर यातायात व्यवस्था संभाल रहे हेड कांस्टेबल राजेंद्र ने बताया कि विवेकानंद चौराहा पर कांस्टेबल हाकिम सिंह और अरविंद सहित ट्रैफिक व्यवस्था ड्यूटी कर रहे थे. 

तभी एक व्यक्ति जो मोटरसाइकिल से कुन्हाड़ी की तरफ से विवेकानंद सर्किल की तरफ आया. उसने आकर बोला कि मेरी तबीयत मुझे अच्छी नहीं लग रही. राजेंद्र ने बताया युवक बोला मेरी मदद करो. हमने उसको एक तरफ बैठाकर शरीर को हाथ लगा कर देखा तो शरीर ठंडा हो रखा था और वह बेहोशी की हालत में जा रहा था.

हमने प्राथमिक उपचार कर उसके शरीर को रगड़ना स्टार्ट किया और उसको सीपीआर जैसी उपचार देना शुरू किया जो कि उनको सांस लेने में काफी परेशानी आ रही थी. करीब पौन घंटे तक राहगीर के हाथ पैरों की मालिश की तब जाकर उनके शरीर में गरमाहट आयी. 

राहगीर कुछ ठीक हुआ तो उनका नाम पत्ता मालूम किया. अपना नाम उसने अश्विन बताया एवं बजरंग नगर का निवासी होना बताया. परिजन को फोन कर सूचित किया.  परिजन सर्किल पर आए और अश्विन को आराम मिलने पर उनके परिजनों के साथ हॉस्पिटल में इलाज हेतु भिजवाया.

ये भी पढ़ें- Ajmer Udaipur Highway Horror Story: अजमेर-उदयपुर हाइवे से जाता वो खूनी रास्ता, जहां लाल जोड़े वाली डरावनी दुल्हन से होता है सबका सामना

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}