Kota News: कोटा जिले के सुल्तानपुर क्षेत्र के सिमलिया थाना में आज तड़के फिर एक सड़क हादसा सामने आया. जहाँ एक तेज रफ्तार निजी बस संतुलन खोकर पलट गई. हादसे के बाद चीख पुकार मच गई. हादसे में 12 से 15 यात्री चोटिल हुए, जिन्हें इलाज के लिए कोटा के एमबीएस हॉस्पिटल लाया गया.
यात्रियों को हल्की फुल्की चोट लगी है। बताया जा रहा है कि स्लीपर बस गुजरात के अहमदाबाद से एमपी के भिंड मुरैना जा रही थी. सिमलिया थाना ASI हरिराज सिंह ने बताया कि हादसा NH 27 पर पोलाईकला में गत्ता फैक्ट्री के पास हुआ. जहाँ तड़के साढ़े 6 बजे करीब अहमदाबाद से भिंड मुरैना जा रही स्लीपर बस डिवाइडर के पास अनबैलेंस होकर पलट गई.
स्लीपर बस में 60 से 70 यात्री सवार थे. हादसे में 12 से 15 यात्रियों को चोट लगी, जिन्हें एम्बुलेंस की मदद से कोटा एमबीएस हॉस्पिटल पहुंचाया. जहां इलाज के बाद अधिकतर यात्रियों को डिस्चार्ज किया. दो-तीन यात्री का इलाज जारी है. यात्रियों को दूसरी बस में बैठाकर रवाना किया है.
शुरुआती जानकारी में बस ड्राइवर की लापरवाही सामने आई है. सम्भवतया ड्राइवर को नींद की झपकी लगने से बस अनबैलेंस होकर डिवाइडर के पास जाकर पलट गई. आपको बता दे कि सिमलिया थाना क्षेत्र में ये लगातार दूसरे दिन हादसा हुआ.
इससे पहले गुरुवार सुबह साढ़े 6 बजे दिल्ली मुम्बई 8 लेन पर प्रयागराज कुंभ से मंदसौर जा रही यात्रियों से भरी बस खड़े ट्रक से टकरा गई थी. बस में 50 से ज्यादा यात्री सवार थे. हादसे में पति पत्नी समेत 3 की मौत हुई थी, जबकि दो गम्भीर घायल हुए.