Rajasthan News: होली के अवसर पर अपने घर जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने बड़ी सौगात दी है. रेल प्रशासन ने कोटा से दानापुर (पटना) के बीच होली स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. यह ट्रेन साप्ताहिक रूप से दोनों दिशाओं में दो-दो ट्रिप करेगी, जिससे होली पर अपने घर लौटने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी.
इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
कोटा से दानापुर के बीच चलने वाली यह विशेष ट्रेन बारां, सालपुरा, छबरा गुगोर, रूठियाई, गुना, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पं. दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर और आरा जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी, जिससे इन क्षेत्रों के यात्रियों को भी सुविधा मिलेगी.
ट्रेन संचालन का पूरा शेड्यूल
गाड़ी संख्या 09817 कोटा-दानापुर होली स्पेशल ट्रेन 8 और 15 मार्च को कोटा से रात 9:25 बजे रवाना होगी और अगले दिन शाम 6:30 बजे दानापुर पहुंचेगी. वहीं, गाड़ी संख्या 09818 दानापुर-कोटा होली स्पेशल ट्रेन 9 और 16 मार्च को दानापुर से रात 9:15 बजे रवाना होकर अगले दिन रात 10:25 बजे कोटा पहुंचेगी.
कुल 22 कोच की सुविधा
इस स्पेशल ट्रेन में यात्रियों की सुविधा के लिए 1 प्रथम श्रेणी एसी कोच, 2 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 5 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 1 वातानुकूलित इकोनॉमी तृतीय श्रेणी, 7 शयनयान श्रेणी, 4 सामान्य श्रेणी, 1 एसएलआरडी और 1 जनरेटर कार सहित कुल 22 कोच होंगे.
हमसफर रैक के साथ चलेगी भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस
इसके अलावा, रेलवे ने 6 मार्च से भागलपुर-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस को हमसफर रैक के साथ संचालित करने का निर्णय लिया है. गाड़ी संख्या 13423 भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस 6 मार्च से और 13424 अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस 8 मार्च से हमसफर रैक के साथ चलेगी. इस गाड़ी में 19 थर्ड एसी कोच, 2 पॉवरकार और 1 पेट्रीकार सहित कुल 22 कोच होंगे. यात्रियों से अपील की गई है कि वे अपनी टिकट पहले से बुक कर लें ताकि सफर के दौरान किसी भी असुविधा से बचा जा सके. रेलवे की यह पहल यात्रियों के लिए किसी सौगात से कम नहीं है.
ये भी पढ़ें- Kota News: रामगंजमंडी में सीएनजी पंप पर हंगामा, झड़प के बाद रोक दी गैस सप्लाई
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
Reported By- राजेंद्र शर्मा