trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12557713
Home >>कोटा

कोटा के नयापुरा में दर्दनाक हादसा, बिंदोरी में घुस गई बेकाबू कार, 10 महिलाएं और बच्चियां घायल

Kota News : राजस्थान (Rajasthan) के कोटा के नयापुरा थाना इलाके में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर बिंदोरी में घुस गई. ये हादसा काली माता मंदिर के पास निकासी के दौरान हुआ. इस हादसे में करीब 10 लोग घायल हो गए. वही हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई.

Advertisement
Rajasthan news kota accident
Rajasthan news kota accident
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Dec 14, 2024, 10:44 AM IST
Share

Rajasthan News : राजस्थान के कोटा के नयापुरा थाना इलाके में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर बिंदोरी में घुस गई. ये हादसा काली माता मंदिर के पास निकासी के दौरान हुआ. इस हादसे में करीब 10 लोग घायल हो गए. वही हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई.
 

इस हादसे में घायल हुए लोगों में सबसे ज्यादा महिलाएं और मासूम बालिकाएं हैं. हादसे की खबर के बाद मौके पर एएसपी, डीएसपी समेत कई पुलिस अधिकारी पहुंचे और जानकारी जुटाई. फिलहाल नयापुरा थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

​बताया जा रहा है कि नयापुरा थाना इलाके में बिंदोरी निकाली जा रही थी. काली माता मंदिर के पास ये बिंदोरी निकाली जा रही थी. जिसमें महिलाएं और बच्चियां नाच गाकर चल रही थी. इसी दौरान बेकाबू कार ने बिंदोरी को टक्कर मार दी और करीब 10 लोग घायल हुए हैं.

हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को डिटेन किया और आगे की जांच की जा रही है. जानकारी के मुताबिक कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि किसी को बचने का मौका नहीं मिला और कार सवार ने एक के बाद एक कई लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. नयापुरा थाना अधिकारी के मुताबिक हादसे में ज्यातर बच्चे घायल हुए हैं. दो लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है.

 

 

Read More
{}{}