trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12698225
Home >>कोटा

भालू के बच्चे को स्कूल में लेकर पहुंचे छात्र, सूचना मिलते ही भागे-भागे पहुंचे वन विभाग के अधिकारी

Baby Bear in School: कोटा जिले में एक स्कूल के कुछ छात्रों ने भालू के बच्चे को उठा लाए. भालू के बच्चे को देखकर पूरे स्कूल में हड़कंप मच गया. 10वीं के छात्र नरेश भील और गोलू गुर्जर भालू के बच्चे को उठाकर स्कूल में ले आए.  

Advertisement
Bear cub
Bear cub
Aman Singh |Updated: Mar 28, 2025, 11:11 PM IST
Share

Baby Bear in School: राजस्थान के कोटा जिले में एक स्कूल के कुछ छात्रों ने भालू के बच्चे को उठा लाए. भालू के बच्चे को देखकर पूरे स्कूल में हड़कंप मच गया. दरअसल कोटा मुकंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व क्षेत्र में बसे शंभूपुरा गांव के सीनियर सेकंडरी स्कूल के पास झाड़ियों में सोमवार को भालू का शावक आ गया. 

यह भी पढ़ें- बाड़मेर के इस परिवार ने दी अनोखी मिसाल, एक ही परिवार के 12 लोगों ने...

करीब एक महीने का शावक मां से बिछड़कर झाड़ियों में छुपा हुआ था. भालू के बच्चे का आवाज सुनकर 10वीं के छात्र नरेश भील और गोलू गुर्जर इसे उठाकर स्कूल में ले आए. स्कूल की पीटीआई मंजू कुमारी व छात्रों ने इसे स्कूल के कमरे में सुरक्षित रखवाया उसके बाद वन्यजीव विभाग को सूचना दी. 

सूचना मिलने के बाद सीनियर वेटरनरी डॉ. विलासराव गुल्हाने, सहायक वनपाल बुद्धराम जाट व कविता सुमन मौके पर पहुंची जिसके बाद भालू के बच्चे का रेस्क्यू कर अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क लाया गया. भालू का शावक को छात्रों ने दोपहर करीब दो बजे स्कूल में लाया था. उस समय छोटे बच्चों की छुट्टी हो चुकी थी. वहीं 8वीं और बोर्ड का पेपर जारी था. 

सहायक वनपाल बुद्धराम जाट ने बताया कि भालू के बच्चे को स्कूल से रेस्क्यू कर अभेडा बायोलॉजिकल पार्क में लाया गया. इसके बाद शाम 4 बजे वापस हमारी टीम स्कूल के आसपास लेकर गई और रात भर सुबह 4 बजे तक वहां बैठकर इंतजार किया कि शावक की मां मिल जाए और शावक को रिलीज करें. 

लेकिन शावक की मां नहीं मिली. जिसके बाद फिर हम उसे वापस अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क में लेकर आए. आज रात में फिर से शावक को लेकर तलाश में जाएंगे. पहला प्रयास यह है कि अगर शावक की मां मिल जाती है, तो उसे उसकी मां के पास ही छोड़ा जाएगा, नहीं तो फिर शावक का पालन पोषण बायोलॉजिकल पार्क में ही किया जाएगा.

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}