Kota News: भाजपा से राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी आज कोटा दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने भाजपा के विचार संगम कार्यक्रम में भाग लिया. कार्यक्रम स्थल पहुंचने पर सांसद सुधांशु को भाजपा की ओर से जोरदार स्वागत किया गया.
वहीं, सांसद के भाषण को सुनने के लिए दूर-दूर से भी भाजपा के कार्यकर्ता कार्यक्रम स्थल पहुंचे थे. मीडिया से बातचीत करने पर सांसद त्रिवेदी ने कहा कि अभी महाकुंभ का पर्व संपन्न हुआ है, जो कि मनुष्य जात के इतिहास का सबसे बड़ा समागम है, जो की भारत की धार्मिकता और वैज्ञानिकता का प्रमाण था. लेकिन ये देश का दुर्भाग्य है कि विपक्ष के नेताओं ने इस महाकुंभ का काफी अपमान किया है.
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ इंडी गठबंधन से जुड़े सभी नेताओं ने महाकुंभ पर अपमानजनक शब्द के प्रयोग किए हैं. इनके ही नेता दक्षिण भारत में बैठककर हिंदू धर्म का नाश करने की योजना बना चुके हैं लेकिन देश की जनता का संदेश है कि कितनी भी कोशिश कर लो, हिंदू धर्म और सनातन धर्म को कभी खत्म नहीं किया जा सकता है.
वहीं, कोटा छात्रों के सुसाइड पर भी सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि देश के कोने-कोने से स्टूडेंट्स अपना भविष्य बनाने के लिए कोटा आते हैं. छात्रों से अपील है कि जीवन बहुत बड़ा है, कभी हार नहीं माननी चाहिए. एक में हार गए तो कई रास्ते खुले हैं. इस अमृतकाल में युवाओ का आगे आना है और देश की बागड़ोर संभालनी है.
बता दें कि कोटा में आए दिन छात्राओं के सुसाइड करने के मामले सामने आते रहते हैं, जो एक चिंता का विषय बन चुका है.