Kota News: कोटपूतली के बानसूर रोड पर सोमवार रात चाकू की नोक पर अलवर से कोटपूतली आ रहे स्वर्णकार व्यापारी से बाईक सवार नकाबपोस हथियार की नोक पर लूट की वारदात हो गई. नकाबपोश बदमाशों ने ज्वेलर्स व्यापारी से लाखों की नकदी और आभूषण लूट लिये.
घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. सुचना पर मौके पर पहुंची कोटपूतली व बानसूर थाने की पुलिस ने व्यापारी से जानकारी लेकर क्षेत्र में नकाबन्दी करवाई और बदमाशों की तलाश की लेकिन बदमाश पुलिस के अब तक हाथ नहीं लगे.
कोटपूतली निवासी ज्वेलर्स अमित सोनी ने बताया कि वह अलवर से अपनी दुकान के लिए सामान लेकर लौट रहा था. जैसे ही उसने चतुर्भुज ग्राम स्थित साबी नदी क्रॉस की, तभी दो बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने उनकी कार को जबरन रोक लिया. बदमाशों ने कार के आगे मोटरसाइकिल लगा दी, जिससे ज्वेलर्स को रुका रुकते ही बदमशो ने व्यापारी से मारपीट शुरू कर दी और गाड़ी में रखा जवेलर्स से भरा बैग और 2 लाख 32 हजार रूपये लूट ले गये.
लूट के दौरान जब अमित सोनी ने विरोध करने की कोशिश की, तो बदमाशों ने उनसे मारपीट की और शराब की बोतल से हमला करने का प्रयास किया। किसी तरह अमित हमले से बच गए. बदमाशों ने उनके शरीर पर मौजूद गहने भी उतरवा लिए, जिसमें तीन अंगूठियां, एक सोने की चेन, एक ब्रेसलेट और कानों की मुर्की शामिल थीं.
घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी राजेंद्र कुमार बुरड़क और थानाधिकारी मौके पर पहुंचे. हालांकि, मामला कोटपूतली और बानसूर थाना सीमा के बीच होने के कारण पुलिस को सीमा विवाद में उलझना पड़ा. काफी देर तक दोनों थानों की पुलिस घटनास्थल को लेकर बहस करती रही, लेकिन मामला कहां दर्ज हुआ ये अभी तक पता नहीं चल पाया है.