trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12671185
Home >>कोटा

Kota News: थप्पड़ मारने पर युवक की कर डाली हत्या, हत्यारा इंस्टाग्राम वीडियो में बोला- आ गया मजा

Ramganj Mandi, Kota News:   राजस्थान के कोटा जिले में बुधवार देर शाम को एक खून से सना हुआ शव मिला. वहीं, गुरुवार सुबह एक युवक ने इंस्टाग्राम सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड कर हत्या की जिम्मेदारी ली है. 

Advertisement
Rajasthan Crime
Rajasthan Crime
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Mar 06, 2025, 01:44 PM IST
Share

Ramganj Mandi, Kota News: राजस्थान के कोटा जिले की खैराबाद कस्बे में बुधवार देर शाम को हुई युवक की हत्या में चौंकाने वाला मामला सामने आया है. गुरुवार सुबह एक युवक ने इंस्टाग्राम सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड कर हत्या की जिम्मेदारी ली है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है. दूसरी और रामगंज मंडी हॉस्पिटल में युवक का पोस्टमार्टम किया जा रहा है. 

दरअसल बुधवार देर रात को खैराबाद रोड पर एक युवक का शव मिला था, जिसके शरीर और गले में चाकुओं के घाव थे. सूचना पर की मनोज कुमार मौके पर पहुंचे और शव को रामगंज मंडी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया था. वहीं, युवक की पहचान देर रात विशाल जोगी पुत्र रमेश चंद योगी निवासी चंद्रपुर चेचट हुई. 

इसके बाद से ही पुलिस मामले जांच कर रही है. वहीं, गुरुवार सुबह अमित राठौर नामक एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक युवक की वीडियो अपलोड हुई, जिसमें अमित राठौर युवक ने विशाल जोगी की हत्या की जिम्मेदारी ली.

उसने वीडियो में कहा कि और विशाल योगी आ गया मजा तूने दीपावली के दिन में मार्केट चेचट में मुझे चांटा मारा था और उसी लड़ाई में तूने मेरे मां-बाप को भला बुरा बोला. चार दिन पहले तूने मुझे गाली दी तो कल मैं मेरे उसे झगड़े का बदला तेरे से ले लिया. 

सीआई मनोज सीकरवार ने बताया कि आरोपी द्वारा सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद में पुलिस एक्टिव हुई. इसके बाद आरोपी अमित राठौर को दरा घाटी से गिरफ्तार किया गया. वहीं, मामले की जांच की जा रही है.

मृतक के अंकल गोविंद योगी ने बताया कि विशाल विशाल जोगी की 2 साल पहले ही खैराबाद में शादी हुई थी. जिसकी पत्नी 8 महीने की गर्भवती है. बुधवार शाम को अपने ससुराल खैराबाद के लिए घर से निकला था. ससुराल नहीं पहुंचा, जिससे पहले ही मौत की सूचना मिली. ससुराल में विशाल अपने घरवाती पत्नी का हॉस्पिटल चेकअप करवाने गया हुआ था. 

Read More
{}{}