Kota News: खतौली थाना क्षेत्र में लखानी गांव के पास बाइक फिसलने से बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे राहगीरों ने एंबुलेंस की सहायता से कोटा एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान जोरावरपुरा गांव निवासी मुकेश कुमार के रूप में हुई है. रिपोर्ट्स की मानें, तो मृतक अपनी पत्नी को लेने के लिए अपने ससुराल ढ़टवाड़ीजा रहा था.
दो दिन पहले ससुराल गई थी पत्नी
इस पूरे मामले पर मृतक के बड़े भाई दौलतराम ने बताया कि मुकेश की पत्नी दो दिन पहले किसी काम से ससुराल गई थी. मंगलवार को मुकेश उड़द बेचने इटावा गया. वहां 7-8 हजार की उड़द बेचकर गांव वापस आ गया. वहां से बाइक से पत्नी को लेने ससुराल के लिए रवाना हुआ. करीब डेढ़ घंटे बाद घर से 7-8 किमी दूर सड़क पर उसके अचेत पड़े होने की सूचना मिली. लोगों ने बताया कि गुड़ला रोड़ पर घायल हालात में काफी देर तक पड़ा रहा. उसके बाद ससुराल पक्ष के एक जानकार ने मुकेश को पहचान लिया. फिर एम्बुलेंस की मदद से कोटा एमबीएस अस्पताल लेकर आ गया. सूचना पर हम भी अस्पताल आए.
शव का कराया जा रहा पोस्टमार्टम
वहीं, इस मामले पर खातौली थाना एएसआई रूपचंद ने बताया कि मुकेश अपने ससुराल ढ़टवाड़ी जा रहा था. इस दौरान वह रास्ते में लखानी गांव के पास बाइक से गिर गया और घायल हो गया. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. परिजनों की शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः Dungarpur: खेतों में घास काटने गई महिला की कुएं में गिरने से मौत, कुवैत से पति...
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!