trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12324974
Home >>कोटा

Rajasthan Live News: 10 जुलाई को पेश होगा भजनलाल सरकार का पहला बजट,सभी वर्गों को सभी वर्गों को

Rajasthan Live News:क्या राजस्थान भाजपा कमजोर हो रही है .कार्यकर्ताओं के मन में यही सवाल पहली बार बृहद रूप से की जा रही है प्रदेश कार्य समिति.आराध्य देव गोविंददेवजी मंदिर में रथ यात्रा महोत्सव कल. सुबह 6.30 बजे गौर गोविंद के विग्रह को करवाई जाएगी परिक्रमा. राजस्थान की तमाम खबरों से पल-पल रूबरू रहने के लिए लाइव अपडेट पढ़ते रहें ZEE Rajasthan का Live Blog. 

Advertisement
Rajasthan Live News
Rajasthan Live News
Anuj Singh|Updated: Jul 07, 2024, 05:08 PM IST
Share
LIVE Blog

Rajasthan Live News:क्या राजस्थान भाजपा कमजोर हो रही है . कार्यकर्ताओं के मन में यही सवाल पहली बार बृहद रूप से की जा रही है प्रदेश कार्य समिति. कार्य समिति में मंडल स्तर के पदाधिकारी होंगे शामिल.आराध्य देव गोविंददेवजी मंदिर में रथ यात्रा महोत्सव कल. सुबह 6.30 बजे गौर गोविंद के विग्रह को करवाई जाएगी परिक्रमा. चांदी के रथ पर विराजमान कर गर्भ गृह के पश्चिम द्वार से निज मंदिर की परिक्रमा. श्रद्धालु बारी-बारी से दर्शन कर सुख-समृद्धि की कामना करेंगे. माध्वगौड़ीय संप्रदाय के श्रद्धालु हरिनाम संकीर्तन करेंगे. रथयात्रा में बड़ी संख्या में भक्त शामिल होंगे.राजस्थान की तमाम खबरों से पल-पल रूबरू रहने के लिए लाइव अपडेट पढ़ते रहें ZEE Rajasthan का Live Blog.

 

Read More
{}{}