trendingPhotos2218111/india/rajasthan/rajasthan
PHOTOS

Kota- शादी की खुशियों में लगा करंट, सेहरा सजने से पहले बेटे की सज गई अर्थी

kota News: सोच के देखिए जरा एक तरफ बेटे को हल्दी लग रही है. जश्न का माहौल है सब नाच गा रहे है. तभी अचानक सब रोने लगे. पलभर में शादी खुशियां मातम में बदल जाए. ऐसा हाल कोटा के एक परिवार के साथ हुआ है. जहां बेटे के सर पर सेहरा बंधने से पहले माता पिता उसकी अर्थी सजाने के लिए विवश हो गए. 

 

Share
Advertisement
1/5
हल्दी की रस्म
 हल्दी की रस्म

कोटा में मंगलवार को होटल मैनाल में एक परिवार में शादी की खुशियां अचानक मातम में बदल गई.  जब हल्दी की रस्म के दौरान करंट लगने से दूल्हे की शादी का पांडाल में मौत हो गई.

2/5
होटल मेनाल
होटल मेनाल

यह घटना दोपहर की है, जब होटल मेनाल में दूल्हे सूरज सक्सेना की हल्दी की रस्म चल रही थी,और शाम को फेरे होने वाले थे.

3/5
दुल्हा सूरज
 दुल्हा सूरज

वहीं हल्दी की रस्म के दौरान एक अचानक कूलर के पास लगी रेलिंग को जैसे ही सूरज ने पकड़ा उसे करंट लगा, जिससे  उसकी मौत हो गई। परिवार वाले कुछ समझ पाते तब तक सब कुछ खत्म हो चुका था. 

4/5
MBS अस्पताल
 MBS अस्पताल

करंट लगने के बाद परिजन सूरज को आनन फानन में MBS अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.

5/5
डीएसपी राजेश सोनी
डीएसपी राजेश सोनी

वहीं डीएसपी राजेश सोनी ने बताया की परिजनों की शिकायत पर होटल मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. साथ ही मेडिकल बोर्ड से दूल्हे सूरज का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है.





Read More