trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12650285
Home >>कोटा

Rajasthan Crime: कोटा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एक साथ गिरफ्तार किए 833 बदमाश

Rajasthan Crime: कोटा रेंज में चलाए गए दो दिवसीय 'एरिया डोमिनेशन' अभियान के तहत पुलिस ने 833 अपराधियों को गिरफ्तार किया. इस दौरान कुल 1,769 छापेमारी की गई. 

Advertisement
Rajasthan Crime: कोटा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एक साथ गिरफ्तार किए 833 बदमाश
Updated: Feb 17, 2025, 08:55 PM IST
Share

Rajasthan Crime: पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) रवि दत्त गौड़ के नेतृत्व में कोटा रेंज में चलाए गए दो दिवसीय 'एरिया डोमिनेशन' अभियान के दौरान कम से कम 833 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. 

एक अधिकारी ने बताया कि कोटा शहर, कोटा ग्रामीण, बारां, बूंदी और झालावाड़ जिलों के 1,296 पुलिसकर्मियों की 390 टीमों ने छापेमारी की. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कुल 1,769 छापेमारी की गई, जिसमें 833 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. 

पुलिस महानिदेशक, राजस्थान यू.आर. साहू और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, अपराध दिनेश एम.एन. के निर्देशों के तहत शुरू किए गए अभियान के तहत, अधिकारियों ने वांछित अपराधियों, स्थायी वारंट वाले व्यक्तियों, घोषित अपराधियों और चल रही जांच में संदिग्धों को ट्रैक करने पर ध्यान केंद्रित किया. अभियान ने विशेष रूप से पांच जिलों में 335 लंबित बीएनएसएस मामलों पर जांच-पड़ताल की. 

गिरफ्तार किए गए लोगों में आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, एक्साइज एक्ट और हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती और डकैती जैसे जघन्य अपराधों के तहत वांछित 51 अपराधी शामिल थे. 

घोषित इनाम वाले दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. गौर ने इस बात पर प्रकाश डाला कि जिला पुलिस अधीक्षकों की प्रत्यक्ष देखरेख में संचालित यह बड़े पैमाने पर अभियान, कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए राजस्थान पुलिस की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. 

सफल गिरफ्तारियां और कार्रवाई अपराधियों के लिए एक कड़ी चेतावनी के रूप में काम करती हैं और क्षेत्र से अपराध को खत्म करने के पुलिस बल के संकल्प को मजबूत करती हैं. यह ऑपरेशन कानून प्रवर्तन को बनाए रखने और नागरिकों की सुरक्षा के लिए राजस्थान के निरंतर प्रयासों में एक और बड़ा कदम है. 

कोटा में आए दिन क्राइम के नए मामले सामने आते हैं, जिस पर इस तरह अभियान भारी पड़ेंगे और जिले में अपराध के केसों में कमी आएगी. 

Read More
{}{}