trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12687556
Home >>कोटा

Rajasthan Crime: भतीजी को कर रहा था परेशान बुआ ने मना किया तो...

Kota News: कोटा में महिला की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी मृतका की भतीजी से फोन पर बात करने का दबाव बनाता था, जिस पर मृतका ने उसे टोका. इसी का बदला मौत से लिया. 

Advertisement
Rajasthan Crime
Rajasthan Crime
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Mar 20, 2025, 03:38 PM IST
Share

Kota News: राजस्थान के कोटा में महिला की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी आमिर उर्फ शिबू (23) मृतका के घर से करीब 100 मीटर दूरी पर रहता है. आरोपी फर्नीचर का काम करता है. 

भीमगंजमंडी थाना सीआई रामकिशन गोदारा ने बताया कि आरोपी मृतका की भतीजी से फोन पर बात करने का दबाव बनाता था, जिस पर मृतका और उसके भांजे अरविन्द ने टोका था. इसी बात की रंजिश में आरोपी शिबू ने महिला सुमित्रा की चाकू से हमला कर हत्या कर दी और अरविन्द के भी चाकू मारे. 

ये था मामला
यह घटना मंगलवार रात 2 बजे के आसपास की है. हुसैनी नगर में इलाके में सुमित्रा (42) अपने मकान के बरामदें में सो रही थी. उसके साथ उसका भांजा अरविंद (17) सो रहा था. सुमित्रा का बेटा जितेंद्र और बहू दूसरे कमरे सो रहे थे.

उसी दौरान शिबू खिड़की से कूदकर बरामदें में आया. उसने आते ही अरविंद के गले पर चाकू से हमला किया. चिल्लाने की आवाज सुनकर सुमित्रा की नींद खुल गई. सुमित्रा ने बीच-बचाव किया और आरोपी शिबू को पकड़ा. 

आरोपी ने सुमित्रा पर भी चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. सुमित्रा के छाती और सिर पर चाकू के घाव लगे. मौके पर खून ही खून हो गया. सुमित्रा की मौत हो गई जबकि अरविंद गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसको MBS अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. अरविंद के गले, पैर और शरीर के अन्य जगहों पर चाकू के घाव हैं. 
 
पढ़ें एक और बड़ी खबर

कोटा के रंगबाड़ी सर्कल के पास खाली प्लॉट में भीषण आग लगने की खबर से आसपास के क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल बन गया. मोके पर मिली सूचना के आधार पर प्लॉट की झाड़ियों में आग का कारण साफ सफाई का उद्देश्य बताया जा रहा है. लेकिन आग ने देखते देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और आसपास के पेड़ पौधों को इसकी चपेट में ले लिया. 

जहां आग लगी उसके सामने स्थित लाइब्रेरी में बच्चे पड़ रहे थे. सूचना पर CFO राकेश व्यास ने त्वरित कार्यवाही करते हुए दमकल को रवाना किया, जिससे समय रहते आग पर काबू पा लिया गया वरना जान माल की हानि हो सकती थी. 

साथ ही प्लाट में लगी आग का मुख्य कारण साफ-सफाई के उद्देश्य से लगाई गई चिंगारी को माना जा रहा है. फिलहाल आग पर दमकल विभाग द्वारा काबू पाने की कोशिश जारी है.  

Read More
{}{}