Rajasthan News: राजस्थान के कोटा जिले के रेलवे कॉलोनी थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया, जहां एक 55 वर्ष अधेड़ व्यक्ति संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाया गया. उसके चेहरे पर चोट के कई निशान मिले हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है. पुलिस जांच में पता चला कि मृतक का पड़ोस में रहने वाली एक महिला के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था.
शराब का आदी था मृतक किशोरी लाल
रेलवे कॉलोनी थाना पुलिस के अनुसार, मृतक किशोरी लाल बेरवा पुत्र रामलाल बैरवा अविवाहित था और शराब का आदी था. शनिवार सुबह वह घर के अंदर कमरे के बाहर मृत अवस्था मे पड़ा मिला, जिस पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और अस्पताल लाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पड़ोसन से चल रहा था प्रेम प्रसंग
मृतक के जीजा राजू लाल ने बताया कि किशोरी लाल के माता-पिता का देहांत 15 साल पहले हो चुका है तथा उसके दो भाई की भी मौत हो चुकी है. किशोरी लाल रेलवे कॉलोनी इलाके में निजी घर में अकेला रहता था. उसका पड़ोस में रहने वाली विवाहित महिला से चार-पांच साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. महिला द्वारा मकान उसके नाम करने का दबाव बनाया जा रहा था.
पुलिस से की निष्पक्ष जांच की मांग
मृतक के जीजा राजू लाल ने बताया कि सुबह सूचना पर आकर देखा तो किशोरी लाल बरामदे में कमरे के बाहर उल्टा पड़ा हुआ था, जिसके सिर पैर में चोट के निशान थे. संभवत उसकी हत्या की गई है, पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए निष्पक्ष जांच करें.
परिजनों की रिपोर्ट पर मामले की जांच जारी
इधर, पुलिस वालों का कहना है कि संभावित शराब के नशे में गिरने से किशोरी लाल के चेहरे पर चोट के निशान लग रहे हैं. हालांकि, परिजनों की रिपोर्ट पर मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.
रिपोर्टर- राजेंद्र शर्मा
ये भी पढ़ें- बीकानेर में हिरण के शिकार से गरमाया माहौल, जीव प्रेमियों में आक्रोश
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!