Rajasthan Crime: राजस्थान के कोटा जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. जहां एक शख्स ने अपनी पत्नी से तंग आकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. घटना शहर के बोरखेड़ा थाना क्षेत्र के उज्ज्वल विहार की है.
यह भी पढ़ें- आंधी-तूफान के साथ राजस्थान के मौसम में आएगा उछाल, इस दिन से पड़ेगी ताबड़तोड़ गर्मी
जहां एक लोको पायलट लोकेश पुत्र रामदयाल मालव ने अपनी पत्नी से परेशान होकर फांसी लगाकार आत्महत्या कर ली. घटना के जांच के बाद बोरखेड़ा थाने के ASI सुरेश गोचर ने पूरे मामले की जानकारी दी. ASI सुरेश गोचर ने शुक्रवार को बताया कि मृतक लोको पायलट लोकेश के पास एक सुसाइड नोट मिला.
जिसमें उसने लिखा कि उसकी पत्नी 2 साल से नहीं आ रही है, उसका 4 वर्ष का लड़का है. पत्नी भी सरकारी नौकरी में है, जिसके चलते वह परेशान होकर आत्महत्या कर रहा है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया. पुलिस मामले की और गंभीरता से जांच कर रही है.
पढ़ें एक और बड़ी खबर
बांसवाड़ा जिले के सदर थाना क्षेत्र के सागवाड़िया गांव में रहने वाले तीन बच्चों के पिता 34 वर्षीय दिनेश ने अपने ही घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. दिनेश का शव परिजनों को लटका मिला, तो सभी ने पुलिस को सूचना दी.
पुलिस मौके पर पहुंची और फंदे से दिनेश के शव को नीचे उतरा और एमजी चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आत्महत्या के कारणों जांच शुरू कर दी है. वहीं पुलिस नें शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है. मृतक दिनेश के तीन बच्चे हैं.
Disclaimer: जीवन अनमोल है. जी भरकर जिएं. इसका पूरी तरह सम्मान करें. हर पल का आनंद लें. किसी बात-विषय-घटना के कारण व्यथित हों तो जीवन से हार मारने की कोई जरूरत नहीं. अच्छे और बुरे दौर आते-जाते रहते हैं. लेकिन कभी जब किसी कारण गहन हताशा, निराशा, डिप्रेशन महसूस करें तो सरकार द्वारा प्रदत्त हेल्पलाइन नंबर 9152987821 पर संपर्क करें.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!